एटिट्यूड एरा के जैसा WWE में कोई दूसरा एरा नहीं हुआ। दर्शक आज भी उस दौर को याद करते हुए कहते हैं कि उस दौर में रैस्लिंग ही सबसे अच्छी चीज थी। नई जनरेशन एरा में जहाँ पर WWE बच्चों के अनुकल था वहीँ वो बदलकर युवाओं के अनुकल हो गया।
रैसलर्स जो बच्चो को उनके विटामिन लेने के कहते थे, उन्हें बदलकर बियर पीने वाले और ख़राब भाषा बोलने वाले हीरो आ गए। वें सब सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इस दौर में दर्शकों को सबसे अधिक हिंसा ही देखने मिलती थी।
इसमें कोई दो राय नहीं की उस समय WWE के प्रतिद्वंदी WCW और ECW ने एटिट्यूड एरा को नई पहचान देने में अहम भूमिका निभाई। खासकर तब जब WWE ने ECW के स्टार जैसे डडली बोयज़ और रह्यनो और फिर WCW के स्टार जैसे मिक फॉली को WWE में जोड़ा। मंडे नाईट वॉर से भी इसे एक अलग पहचान मिली।
एटिट्यूड एरा की 5 ऐसी चीज़ों के बारे में चर्चा करते हैं जिसे हम आज काफी मिस करते हैं।
Published 11 Aug 2016, 17:13 IST