एटिट्यूड एरा की 5 बातें जिन्हें हम मिस करते हैं

4.) खून बहाना
stone-cold-1-1470727540-800

चाहे लोग जो भी कहें, रैस्लिंग मैच में अगर खून बहे तो मैच मजेदार बन जाता है, जैसे की NXT टेकओवर डलास में सामोआ जो और फिन बैलोर के बीच हुआ था। मुझे गलत मत समझना, क्योंकि मैं यहाँ पर खून-खराबे की वकालत नहीं कर रहा हूँ। लेकिन हम आज के WWE में उन बातों को याद करते हैं। खून बहने से हमे मैच के स्तर और उसकी गंभीरता का पता चलता है। असली खून बहाने के बदले WWE ब्लड पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जैसा की उन्होंने रैसलमेनिया के पहले रोमन रेन्स और ट्रिपल एच के भिड़ंत के दौरान किया था। वहीँ दर्शक जो ब्लड पैक को लेकर इसकी आलोचना करते हैं उन्हें समझना चाहिए की रैस्लिंग एक खेल है और ये अब बर्बता के आगे बढ़ चुकी है।