एटिट्यूड एरा की 5 बातें जिन्हें हम मिस करते हैं

3). द मंडे नाईट वॉर
mondaynightwar-1470727644-800

एटिट्यूड एरा का जन्म हम वर्ल्ड चैंपियनशिप रैस्लिंग से कर सकते हैं, जहाँ पर ये शो युवा और वयस्कों के लिए बनने लगा। जबकि नई जनरेशन एरा में ये कम आयु के दर्शकों के लिये हुआ करता था। प्रो रैस्लिंग इतिहास की मजेदार स्टोरीलाइन है WCW की नई विर्ल्स आर्डर और ये भी एटिट्यूड एरा के साथ चल रही थी। इसी के कारण WWE ने भी अपने पैर पसारे। WWE की मंडे नाईट रॉ और WCW की नित्रो एक साथ सोमवार की रात को दिखाएं जाते थे। इसलिए दोनों में कड़ी स्पर्धा थी और दोनों दल नए नए क्रिएटिव आईडिया के साथ आते थे। यहाँ पर अब लड़ाई केवल पे पर व्यू को लेकर नहीं बल्कि हर हफ्ते की रेटिंग मायने रखती थी। आज कल हमे उस तरह की स्पर्धा फ्री टीवी पर हमेशा देखने कहा मिलेगी। आज जैसे मिडकार्ड मैचों को लेकर समस्या होती है, उस समय ऐसी समस्या नहीं थी क्योंकि हर हफ्ते की रेटिंग दोनों WWE और WCW के लिए अहम थी। इसलिए मिडकार्ड मैच को भी मजेदार बनाया जाता था। रॉस्टर के सभी रैसलर्स को पता था कि रेटिंग उनके लिए कितनी ज़रूरी है और वें सब अपने आप को इस टीम का हिस्सा समझते थे।

App download animated image Get the free App now