5 बार जब गलत सुपरस्टार ने रेसलमेनिया में जीत हासिल की
WWE एक और रेसलमेमिया सीजन की ओर बढ़ रहा है, जिसमें कंपनी मुख्य इवेंट में धमाल मचाना चाहती है। फैन्स न रोमन रेंस और पार्टटाइम रेसलर ट्रिपल एच को इसके लिए काफी चीयर कर रहे हैं। जैसाकि पिछले साल रेसलमेनिया में फैन्स सैथ रोलिंस को चीयर कर रहे थे।
हालाँकि रेसलमेनिया में अल्टीमेट वारियर ने हल्क होगन को तो स्टीव ऑस्टिन ने शान माइकल ने को हराया था। इन शानदार मुकाबलों में काफी भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी।
कई बार गलत सुपरस्टार रेसलमेनिया में जीत चुके हैं जो WWE के लिए अच्छा नहीं हुआ है। आज हम इस लेख ऐसे ही 5 रेसलरों के बारे में बता रहे हैं, जो रेसलमेनिया के अनुचित सुपरस्टार बन चुके हैं:
#5 ब्रूटस बीफ़केक ने मिस्टर परफेक्ट को हराया
कर्ट हेन्निंग ने 1988 में बतौर हील WWE में वापस आये थे। प्रोमो में उन्हें मिस्टर परफेक्ट के नाम से प्रचारित किया जा रहा था। वह बहुत जल्द ही WWE के अगले मुख्य इवेंट के स्टार बनकर उभरे।
उसके बाद ब्रेट और ओवेन हार्ट पर जीत हासिल करने के बाद उनका मुकाबला WWE के चैंपियन हल्क होगन से हुआ। उसके बाद उनके और अल्टीमेट वारियर के बीच ऐसा मुकाबला हुआ जो टीवी पर किसी को नहीं पता था। मिस्टर परफेक्ट ने अल्टीमेट वारियर को हरा दिया।
ऐसे में रेसलमेनिया 6 में लोगों को लग रहा था की परफेक्ट अपने अजेय अभियान को बरकरार रखेंगे लेकिन अंत में उन्हें ब्रूटस बीफकेक ने हरा दिया।
मुकाबले में सभी को लग रहा था कि परफेक्ट किसी को भी हरा सकते हैं लेकिन बीफ्केक ने उन्हें हरा कर सबको हैरान कर दिया।