WWE एक और रेसलमेमिया सीजन की ओर बढ़ रहा है, जिसमें कंपनी मुख्य इवेंट में धमाल मचाना चाहती है। फैन्स न रोमन रेंस और पार्टटाइम रेसलर ट्रिपल एच को इसके लिए काफी चीयर कर रहे हैं। जैसाकि पिछले साल रेसलमेनिया में फैन्स सैथ रोलिंस को चीयर कर रहे थे। हालाँकि रेसलमेनिया में अल्टीमेट वारियर ने हल्क होगन को तो स्टीव ऑस्टिन ने शान माइकल ने को हराया था। इन शानदार मुकाबलों में काफी भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। कई बार गलत सुपरस्टार रेसलमेनिया में जीत चुके हैं जो WWE के लिए अच्छा नहीं हुआ है। आज हम इस लेख ऐसे ही 5 रेसलरों के बारे में बता रहे हैं, जो रेसलमेनिया के अनुचित सुपरस्टार बन चुके हैं:
#5 ब्रूटस बीफ़केक ने मिस्टर परफेक्ट को हराया
कर्ट हेन्निंग ने 1988 में बतौर हील WWE में वापस आये थे। प्रोमो में उन्हें मिस्टर परफेक्ट के नाम से प्रचारित किया जा रहा था। वह बहुत जल्द ही WWE के अगले मुख्य इवेंट के स्टार बनकर उभरे। उसके बाद ब्रेट और ओवेन हार्ट पर जीत हासिल करने के बाद उनका मुकाबला WWE के चैंपियन हल्क होगन से हुआ। उसके बाद उनके और अल्टीमेट वारियर के बीच ऐसा मुकाबला हुआ जो टीवी पर किसी को नहीं पता था। मिस्टर परफेक्ट ने अल्टीमेट वारियर को हरा दिया। ऐसे में रेसलमेनिया 6 में लोगों को लग रहा था की परफेक्ट अपने अजेय अभियान को बरकरार रखेंगे लेकिन अंत में उन्हें ब्रूटस बीफकेक ने हरा दिया। मुकाबले में सभी को लग रहा था कि परफेक्ट किसी को भी हरा सकते हैं लेकिन बीफ्केक ने उन्हें हरा कर सबको हैरान कर दिया।
#4 ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराया
इसमें कोई शंका नहीं होना चाहिए कि द वाईपर रेसलमेनिया 25 में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। रॉयल रम्बल से ही रैंडी ऑर्टन सबकी नजरों पर चढ़ गये थे। रैंडी ने विंस मैकमेहन, आरकेओ और शेन मैकमेहन को तो पीटा ही था, साथ ही उन्होंने स्टेफेनी मैकमेहन को किस भी कर लिया था। वह चाह रहे थे करते जा रहे थे। जिसमे वह रॉयल रम्बल भी जीत गये थे। फैन्स रैंडी को अगली पीढ़ी का स्टार मान बैठे थे, साथ ही स्टोरीलाइन के मुताबिक द वाईपर ने पूरे मैकमेहन परिवार से दुश्मनी लेनी थी। लेकिन विन्स के दामाद ट्रिपल एच ने कुछ और ही सोच रखा था। रेसलमेनिया 25 में उनका WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए रैंडी से मुकाबला तय हुआ। जहाँ ट्रिपल एच ने रैंडी को हरा दिया। लेकिन फैन्स इससे काफी निराश थे, क्योंकि उन्हें रैंडी को हारते हुए देखना पसंद नहीं था। इसके बाद अगले पे-पर-व्यू में ऑर्टन ने ट्रिपल एच को हराकर इस झगड़े का अंत किया।
#3 क्रिस जेरिको ने एज को हराया
रेसलमेनिया 26 में एज की काफी लहर थी। चोट से उबरकर वापसी करने वाले आर स्टार रेटिंग के इस सुपरस्टार ने रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी। ऐसा लग रहा था कि रेसलमेनिया के मुख्य इवेंट में अंडरटेकर और एज के बीच मुकाबला होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मुख्य इवेंट में शान माइकल का मुकाबला डेडमैन से हुआ। लेकिन यहाँ एज का मुकाबला जेरिको के साथ तय हुआ जिसे दर्शक हमेशा देखना पसंद करते थे। लेकिन उनके साथ एक यही दिक्कत थी कि वह लगातार दो वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद अपना मोमेंटम खो बैठे थे। रेसलमेनिया से पहले उन्होंने पीपीवी मुकाबले में अंडरटेकर को हराया था। रेसल्मेनिया में उनका मुकाबला एज से होना था जो वर्ल्ड टाइटल के साथ रिंग में उतरे थे। लेकिन जेरिको ने एज को इस महामुकाबले में हरा दिया। जो दर्शकों को बिलकुल नगवार गुजरा था।
#2 ट्रिपल एच ने बुकर टी को हराया
रेसलमेनिया के लिए रॉ में मुख्य इवेंट का मुकाबला हुआ जिसमे ट्रिपल एच अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड कर रहे थे। और उनके सामने थे बुकर टी। इस मुकाबले के प्रोमो पर काफी विवाद हुआ था। जब ट्रिपल एच ने बुकर टी को चैंपियन बनने का मटेरियल ही माना था साथ ही उन्होंने कुछ नस्लभेदी टिपण्णी भी की थी। लोग चाहते थे कि बुकर इस मुकाबले को जीतें लेकिन उन्हें ट्रिपल एच ने साफ़तौर पर हरा दिया था। जिससे लोग काफी निराश और चिढ़ गये थे।
#1 ब्रोक लेस्नर ने अंडरटेकर को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ी
इन सबमें सबसे अप्रत्याशित मुकाबला ये था। अंडरटेकर रेसलमेनिया से पहले लगातार जीतते आ रहे थे। हालाँकि सबको ये लग रहा था कि इस बार अंडरटेकर ही विजेता बनेंगे। लेकिन विंस मैकमेहन ने कुछ और ही सोच रखा था। WWE के पार्टटाइम रेसलर ब्रोक लेस्नर को विंस ने इस मुकाबले में उतारा था। रेसल्मेनिया 30 में लेस्नर ने उन्हें इतना पीटा की अंडरटेकर अपना सेन्स तक खो बैठे थे। हालाँकि लेस्नर पीपीवी मुकाबले ही हर हफ्ते लड़ते हैं। अंडरटेकर को कोई रोजाना लड़ने वाला रेसलर हराता तो अच्छा था लेकिन एक पार्टटाइमर ने उन्हें चित किया जो फैन्स को पसंद नहीं आया। लेकिन मुकाबले के बाद विन्स ने कहा कि टेकर की शारीरिक क्षमता अब काफी घट गयी है ऐसे में वह लेस्नर से हार गये। हो सकता है वह अगले रेसलमेनिया में रिंग में नजर न आये। लेखक-विविन गीवारघेस, अनुवादक-मनोज तिवारी