#4 ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराया
इसमें कोई शंका नहीं होना चाहिए कि द वाईपर रेसलमेनिया 25 में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। रॉयल रम्बल से ही रैंडी ऑर्टन सबकी नजरों पर चढ़ गये थे। रैंडी ने विंस मैकमेहन, आरकेओ और शेन मैकमेहन को तो पीटा ही था, साथ ही उन्होंने स्टेफेनी मैकमेहन को किस भी कर लिया था। वह चाह रहे थे करते जा रहे थे। जिसमे वह रॉयल रम्बल भी जीत गये थे। फैन्स रैंडी को अगली पीढ़ी का स्टार मान बैठे थे, साथ ही स्टोरीलाइन के मुताबिक द वाईपर ने पूरे मैकमेहन परिवार से दुश्मनी लेनी थी। लेकिन विन्स के दामाद ट्रिपल एच ने कुछ और ही सोच रखा था। रेसलमेनिया 25 में उनका WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए रैंडी से मुकाबला तय हुआ। जहाँ ट्रिपल एच ने रैंडी को हरा दिया। लेकिन फैन्स इससे काफी निराश थे, क्योंकि उन्हें रैंडी को हारते हुए देखना पसंद नहीं था। इसके बाद अगले पे-पर-व्यू में ऑर्टन ने ट्रिपल एच को हराकर इस झगड़े का अंत किया।