#3 क्रिस जेरिको ने एज को हराया
रेसलमेनिया 26 में एज की काफी लहर थी। चोट से उबरकर वापसी करने वाले आर स्टार रेटिंग के इस सुपरस्टार ने रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी। ऐसा लग रहा था कि रेसलमेनिया के मुख्य इवेंट में अंडरटेकर और एज के बीच मुकाबला होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मुख्य इवेंट में शान माइकल का मुकाबला डेडमैन से हुआ। लेकिन यहाँ एज का मुकाबला जेरिको के साथ तय हुआ जिसे दर्शक हमेशा देखना पसंद करते थे। लेकिन उनके साथ एक यही दिक्कत थी कि वह लगातार दो वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद अपना मोमेंटम खो बैठे थे। रेसलमेनिया से पहले उन्होंने पीपीवी मुकाबले में अंडरटेकर को हराया था। रेसल्मेनिया में उनका मुकाबला एज से होना था जो वर्ल्ड टाइटल के साथ रिंग में उतरे थे। लेकिन जेरिको ने एज को इस महामुकाबले में हरा दिया। जो दर्शकों को बिलकुल नगवार गुजरा था।