5 बार जब गलत सुपरस्टार ने रेसलमेनिया में जीत हासिल की

12805767_1279659552060716_3537478969024226525_n

#1 ब्रोक लेस्नर ने अंडरटेकर को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ी

WWE SummerSlam 2015

इन सबमें सबसे अप्रत्याशित मुकाबला ये था। अंडरटेकर रेसलमेनिया से पहले लगातार जीतते आ रहे थे। हालाँकि सबको ये लग रहा था कि इस बार अंडरटेकर ही विजेता बनेंगे। लेकिन विंस मैकमेहन ने कुछ और ही सोच रखा था। WWE के पार्टटाइम रेसलर ब्रोक लेस्नर को विंस ने इस मुकाबले में उतारा था। रेसल्मेनिया 30 में लेस्नर ने उन्हें इतना पीटा की अंडरटेकर अपना सेन्स तक खो बैठे थे। हालाँकि लेस्नर पीपीवी मुकाबले ही हर हफ्ते लड़ते हैं। अंडरटेकर को कोई रोजाना लड़ने वाला रेसलर हराता तो अच्छा था लेकिन एक पार्टटाइमर ने उन्हें चित किया जो फैन्स को पसंद नहीं आया। लेकिन मुकाबले के बाद विन्स ने कहा कि टेकर की शारीरिक क्षमता अब काफी घट गयी है ऐसे में वह लेस्नर से हार गये। हो सकता है वह अगले रेसलमेनिया में रिंग में नजर न आये। लेखक-विविन गीवारघेस, अनुवादक-मनोज तिवारी

App download animated image Get the free App now