पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक की 5 फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की

WWE सुपरस्टार द रॉक की फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की
WWE सुपरस्टार द रॉक की फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की

#4 Jumanji: The Next Level ने 800 मिलियन डॉलर कमाए

Ad
youtube-cover
Ad

ये फिल्म इस नाम से बनी एक अन्य फिल्म का सीक्वल थी और इसमें भी द रॉक एक प्रमुख किरदार थे। इनके साथ अन्य एक्टर भी थे लेकिन सबका ध्यान सिर्फ द रॉक पर ही था। इस बात से साबित हो जाता है कि द रॉक कितना बड़ा नाम हैं और सिर्फ इनकी तस्वीर से ही फिल्मों का बिजनस चल जाता है।

द रॉक की इस फिल्म ने यूएस में 316.8 मिलियन डॉलर की कमाई की जबकि दुनियाभर में इसने 483.4 मिलियन डॉलर की कमाई की। ये अपनी पिछली फिल्म से कम कमाई कर पाई लेकिन उसके बावजूद ये कहना गलत नहीं होगा कि इसे फैंस से खासा प्यार मिला और इस फिल्म ने द रॉक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथा स्थान बनाया।

#3 Jumanji: Welcome to the Jungle ने 962 मिलियन डॉलर कमाए

youtube-cover
Ad

डॉ स्मोल्डर ब्रेवस्टोन/स्पेंसर के किरदार में नजर आए द रॉक ने अपने काम से सबको प्रभावित किया था और ये फिल्म बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई थी। यही वजह है कि इस फिल्म को लगभग हर वर्ग के इंसान ने देखा और इसमें द रॉक के किरदार, काम और उससे जुड़े संदेश की सराहना की गई।

ये फिल्म हर प्रकार से बेहद अच्छी थी और इस फिल्म को फैंस ने वो प्यार भी दिया जिसकी ये हकदार थी। इस फिल्म ने 961 मिलियन डॉलर कमाए जिसमें से 557 मिलियन डॉलर दुनियाभर में और 404.5 मिलियन डॉलर यूएस में की गई कमाई के आंकड़े हैं। इस फिल्म के सीक्वेल के बारे में हमने ऊपर बात कर रखी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications