पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक की 5 फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की

WWE सुपरस्टार द रॉक की फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की
WWE सुपरस्टार द रॉक की फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की

#2 The Fate of the Furious ने 1.2 बिलियन डॉलर कमाए

Ad
youtube-cover
Ad

2017 में आई इस फिल्म में द रॉक के साथ एक्शन के लिए जाने जानेवाले एक्टर विन डीजल भी थे। ये इससे पहले भी इस फिल्म की सीरीज में काम कर चुके थे लेकिन इस फिल्म ने जो बिजनस किया वो सबको चौंका गया था। हालांकि इससे ज्यादा बिजनस इससे दो साल पहले आई इस सीरीज की एक फिल्म ने किया था लेकिन इसका बिजनस भी काफी ज्यादा था।

इस फिल्म ने 1.2 बिलियन डॉलर कमाए थे जिसमें से 225.7 मिलियन डॉलर यूएस में जबकि 1 बिलियन डॉलर की कमाई दुनियाभर में हुई थी। द रॉक के काम को हमेशा ही पसंद किया जाता है लेकिन अगर दो एक्शन स्टार एक साथ हों और दोनों ही आपको अपने काम से थियेटर में हर पल मनोरंजन दें एवं रोमांचित भी करें तो उस फिल्म की सफलता को कोई नहीं रोक सकता है।

#1 Furious 7 ने 1.5 बिलियन डॉलर कमाए

youtube-cover
Ad

ल्यूक हॉब्स के किरदार में द रॉक ने बेहद अच्छा काम किया था। इस फिल्म के एक्शन के स्तर को आप ट्रेलर में देखकर ही समझ सकते हैं। यही एक बड़ी वजह है कि इस फिल्म को फैंस से इतना प्यार मिला और ये अबतक द रॉक की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही जबरदस्त नहीं था बल्कि इस सीरीज में दिखाई जाने वाली कहानी भी बेहद रोमांचक होती है। रेसलिंग से हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले इस स्टार की फिल्म ने 353 मिलियन डॉलर की कमाई यूएस में जबकि 1.1 बिलियन डॉलर की कमाई दुनियाभर में की थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications