4- WWE के Hall of Famer द हैमर वैलेंटाइन
महान रेसलर जॉनी वैलेंटाइन के बेटे द हैमर ने एक बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया और अपने पिता की छवि से बाहर आए। हैमर ने इसके अलावा कई सारी चैंपियनशिप को अपने नाम किया और रेसलिंग बिजनेस के लैजेंड बन गए। वैलेंटाइन ने ब्रॉडी ली और कोडी रोड्स के डॉग कॉलर मैच में शिरकत की थी जो TNT चैंपियनशिप के लिए हो रहा था, ये इसलिए क्योंकि हैमर इस मैच के लिए काफी चर्चित थे।
3- WWE के Hall of Fame एरिक बिशफ
WWE RAW में एरिक बिशफ ने एंट्री की थी और किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो AEW के साथ हाथ मिला लेंगे। WCW के किंग ने WWE को छोड़ा AEW में दस्तक दी और पूरी दुनिया को चौंका दिया । एरिक ने TNT पर डेब्यू किया क्योंकि WCW पहले उसी पर टेलीकास्ट हुआ करती थी। बिशफ ने जैरिको के सैगमेंट में दस्तक देकर शो को शानदार बना दिया। बाद में बिशफ ने बताया था कि क्रिस जैरिको, टोनी खान और कोडी रोड्स ने उनसे संपर्क किया था कि वो AEW के कुछ शो में दस्तक दे।