2- WWE की पूर्व रेसलर ऑसम किंग
WWE की पूर्व रेसलर ऑसम किंग में दुनियाभर की रेसलिंग कंपनी में नाम कमाया है। उन्होंने अपनी रेसलिंग स्किल्स से विमेंस डिवीजन को बदला जबकि जिस कंपनी में ये गई वहां की मजबूत रेसलर बनकर सामने आईं। हालांकि WWE और AEW दोनों उनको सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाया था। WWE में उन्हें खर्मा के नाम से भी बुलाया जाता था। AEW में द नाइटमेर कलैक्टिव की मेंबर के रूप में एंट्री की थी।
1- WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट
WWE के महान रेसलर्स में से एक ब्रेट हार्ट ने कंपनी को सालों दिए और एक बड़ा नाम कमाया है। ब्रेट हार्ट को WWE हॉल ऑफ फेम का सम्मान भी दिया है। साल 2019 में ब्रेट हार्ट ने AEW के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में दस्तक दी थी। इस दौरान ब्रेट हार्ट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को प्रमोट किया था। अब देखना होगा कि WWE के और कितने दिग्गज AEW का हिस्सा बनते हैं।