#4. मुस्तफा अली (WWE Raw)
मुस्तफा अली भी आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक है। पिछले कुछ समय से मुस्तफा अली का WWE करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मुस्तफा अली को हाल ही में रेट्रीब्यूशन से बाहर किया गया, जिसके बाद उनके लिए ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा है।
मुस्तफा अली अगर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने में कामयाब होते हैं, तो वह अपने WWE करियर को वापस ट्रैक पर ला सकते हैं। उनके करियर के लिए यह जीत महत्वपूरिण साबित हो सकती।
#3. रिकोशे (WWE Raw)
वर्तमान WWE रोस्टर में रिकोशो यकीनन सबसे सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स में से एक है। रिंग के अंदर वह जो चीजें कर सकते हैं वह कभी-कभी अविश्वसनीय होती हैं। WWE रिंग में अपनी जबरदस्त कलाबाजी की वजह से रिकोशे WWE प्रशंसकों की पहली पसंद बने हुए हैं।
रिकोशे भी इस वर्ष होने वाले आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतना चाहेंगे और WWE में खुद को मजबूती से स्थापित करने का प्रयास करेंगे। रिकोशे की रेसलिंग शैली अन्य WWE सुपरस्टारों से बिल्कुल विपरीत है। वह WWE प्रशंसकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे हैं। इसलिए WWE रिकोचेट को एक बड़ा पुश देना चाहेगी।