रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) अब कुछ ही दिन दूर है। जबकि इस साल एक बार फिर दो-रात का कार्यक्रम होगा। ऐसा लगता है कि, WWE इस इवेंट को और भी बढ़ा कर सकती है। जैसा घोषणा की गई है, आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल इस साल होगा। हालांकि इस इवेंट के WrestleMania 37 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में होने वाला है।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 अबतक का मैच कार्ड: रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के ऊपर होगी सभी की नजरयह निर्णय उन प्रशंसकों के लिए थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाला था, जिन्होंने इस मैच के WrestleMania 37 में होने की उम्मीद की थी। फिलहाल WWE ने उन 22 रेसलर्स की लिस्ट का ऐलान भी कर दिया है, जो इस साल के आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेंगे।The Andre The Giant Memorial Battle Royal participants will be: pic.twitter.com/tbWaT000CB— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 1, 2021आइए एक नज़र डालते हैं WWE के पांच सुपरस्टार्स पर जो WrestleMania 37 से पहले SmackDown में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत सकते थे।यह भी पढ़ें: 6 कारण क्यों केन WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं#5. शिंस्के नाकामुरा (WWE SmackDown)So frustrated...but My fight is not finished yet. I’ll never give up! #SmackDown #WWE pic.twitter.com/CULKx5KX02— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) March 27, 2021पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा साल 2017 में मेन रोस्टर में पहुंचे और 2018 में Royal Rumble मैच को जीतते हुए, अपने पहले वर्ष में ही उन्होंने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि वह WrestleMania 34 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हार गए थे।WWE प्रशंसक अभी भी शिंस्के नाकामुरा को WWE चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहते हैं। WWE ने उन्हें इस साल की शुरुआत में एक ऐसा मौका देने का संकेत दिया, जब उन्होंने बड़े मैचों में शानदार जीत हासिल की।वर्तमान में, शिंस्के नाकामुरा आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में WWE प्रशंसकों के सबसे पसंदीदा रेसलर्स में से एक है। शिंस्के नाकामुरा अपने प्रोफेशनल करियर में पहली बार आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेंगे।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस का बहुत बड़ा खुलासा, बताया WWE को छोड़ने के बाद क्या करेंगे?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।