WWE में बिग ई (Big E) ने टैग टीम डिवीजन में काफी नाम कमाया लेकिन जब उन्होंने WWE Money In The Bank को जीता तब साफ हो गया था कि WWE उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है। WWE Raw के एपिसोड में बिग ई ने चैंपियन बॉली लैश्ले (Bobby Lashley) पर अपना ब्रीफकेस कैश किया और टाइटल को जीता लिया। अब WWE में बिग ई चैंपियन बन चुके हैं। बिग ई की इस जीत के बाद दुनियाभर से सोशल मीडिया पर बधाई संदेश आ रहे हैं।बिग ई अब WWE के सबसे बड़े फेस बन गए हैं और जिस पल का बिग ई के फैंस को इंतजार था वो पूरा हो गया। बिग ई ने हमेशा से फैंस के लिए रिंग में अच्छा काम किया जबकि एंटरटेन करने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी। बिग ई ने WWE में रहते हुए काफी सारे दोस्त कमाए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि उन 6 सुपरस्टार्स के बारे में जो असल में बिग ई के दोस्त है।6-5 WWE सुपरस्टार्स जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)इसमें कोई शक नहीं है कि न्यू डे की पूरी टीम असल जिंदगी में दोस्त हैं। जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने एक साथ लंबे समय तक काम किया है। रिंग के साथ साथ इन तीनों को रिंग के बाहर भी एक साथ देखा गया है। रिंग में इन तीनों की कमेस्ट्री को तोड़ना नामुमकिन था। अपने अच्छे तालमेल के कारण इन्होंने एक वक्त WWE की टैग टीम डिवीजन पर राज किया था।न्यू डे की टीम से कोफी किंग्सटन को पहले WWE चैंपियन बनाया गया। उसके बाद अब बिग ई को ये टाइटल सौंपा है। कोफी के वक्त WWE WrestleMania 35 में जीत के जश्न में तीनों शामिल थे। वैसा ही नजारा Raw में देखने को मिला, जबकि बिग ई ने बॉबी लैश्ले को हराया और पहली बार WWE का टाइटल जीताAustin #Creed4KOTR - Future King of The Ring@AustinCreedWinsMorning thoughts:@WWEBigE winning the title is really good for pro wrestling. He’s a genuine person who loves what he does and wants nothing but the best for everyone around him. Top tier human and I’m proud to call him my brother3:11 PM · Sep 14, 202112086988Morning thoughts:@WWEBigE winning the title is really good for pro wrestling. He’s a genuine person who loves what he does and wants nothing but the best for everyone around him. Top tier human and I’m proud to call him my brother https://t.co/oVoXvGGrRN