6 रैसलर्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों सच मे चोट लगी

ऐसे बेहद ही कम रैसलर्स रहे हैं जिनका किरदार द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के स्तर का रहा है। उनके रैसलिंग प्रोफाइल में ही हमे उनका स्तर दिखाई देता है। लैसनर पूर्व NCAA चैंपियन हैं, कई बार WWE ख़िताब जीत चुके हैं और पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन भी हैं। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया मे इस तरह की बॉयोडाटा वैसे रैसलर को एक काबिल रैसलर माना जाता है और दर्शक उन्हें ही देखने आते हैं। इसमें वो मैच के दौरान अपने पूरे शरीर को झोंक देते हैं ऊपर से वो एक ऐसे मॉन्स्टर हैं जिनपर शायद ही कोई लगाम लगा पाया हो। दर्शक के रूप में लैसनर का मॉन्स्टर रूप देखना मजेदार लग सकता है, लेकिन जब आप बीस्ट के सामने खड़े हो तो बड़े से बड़े इंसान की भी हालात खराब हो जाये। यहां पर हम ऐसे ही 6 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों सही में चोट लग चुकी है:


#6 शॉन माइकल्स
youtube-cover

रिकॉर्ड और एकाउंट के अनुसार 'द हर्टब्रेक किड' का कभी द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर से सामना नहीं हुआ। हालांकि आज लैजेंड ने संन्यास ले लिया हो, लेकिन ट्रिपल एच के इस खास दोस्त की लैसनर से रैसलमेनिया 29 पर झगड़ा हो चुका है। मैच के दौरान माइकल्स मदद करने बीच मे कूदे जहां लैसनर ने उन्हें उठाकर एपरन पर फेंक दिया। हालांकि ये छोटा सा सैगमेंट था, लेकिन इसमें माइकल्स को जोरदार चोट लगी और उनके नाक से खून बहने लगा। वो रात इस हॉल ऑफ फेमर के लिए अच्छी रात नहीं थी, क्योंकि जब वो बीस्ट से बदला लेने गए तब उन्हें F5 का मजा चखना पड़ा। #5 रोमन रेन्स

youtube-cover

रोमन रेन्स एक बड़े ही ताकतवर रैसलर हैं और हमे इस बात का पता रैसलमेनिया पर चला जहां उन्होंने द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी। ये एक तरफा मुकाबला था जहां रेन्स ने लैसनर पर थोड़े वार तो किये, लेकिन बदले में उन्हें लैसनर के जोरदार हमलों का शिकार होना पड़ा। लैसनर ने रोमन रेन्स पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और रेन्स के चेहरे के भाव देखकर हम कह सकते हैं कि ये थप्पड़ असली थे और जोर से मारे गए थे। इसके बाद लैसनर ने रेन्स पर एक जोरदार क्लोथलाइन से हमला किया जिससे रेन्स सीधे रिंग के बाहर जा गिरे। रैसलमेनिया की अगली रात हुए रॉ पर रेन्स का सूजा हुआ शरीर इस बात का सबूत दे रहा था कि लैसनर के हाथों उन्हें काफी मार पड़ी है। #4 बिग शो

youtube-cover

साल 2014 में WWE के जाइंट द बिग शो और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड हुआ जो उस साल के रॉयल रम्बल तक गया। वहां उन्होंने बताया कि साल 2000 में जब लैसनर फुल टाइमर थे तब वो उन्हें पसंद नहीं करते थे। लैसनर ने उस फिउड के समय अपना पूरा जोर बिग शो पर लगा दिया। उन्होंने 500 पाउंड वजनी बिग शो को कई सुप्लेक्स और स्लैम दिए। इस दौरान बिग शो को बहुत चोट भी लगी और फिर कुछ समय के लिए प्रोग्रामिंग से भी दूर रहे। साल 2014 के रॉयल रम्बल में भी स्थिति कुछ ज्यादा नहीं बदली क्योंकि यहां पर भी लैसनर ने बिग शो पर जमकर हमला किया और इसे देख दर्शक हैरान रह गए। खासकर के लैसनर द्वारा इस्तेमाल किया गया चेयर शॉट जिसपर बिग शो दर्द से चिल्ला उठे। #3 कर्ट एंगल

youtube-cover

साल 2003 में पहली बार दो अमैचुर रैसलर, ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल रिंग में उतरे। दोनों पहली बार रैसलमेनिया 19 के मेन इवेंट में मिले और क्रिएटिव टीम ने उनकी दुश्मनी को एक ही मैच में खत्म कर दिया। रैसलमेनिया 19 के समय जब कर्ट एंगल अपने कंधे की सर्जरी करवा कर लौटे थे और तभी उनकी भिड़ंत WWE के उभरते हुए सितारे से हुई। दोनों के बीच कई बेहतरीन मैचेस हुए लेकिन अंत मे कर्ट एंगल को ज्यादा चोट लगी। दोनों स्टार्स ये कह चुके हैं कि उनके बीच के मैचों में असलियत ज्यादा रही है। रिंग के कोने में लैसनर द्वारा कर्ट एंगल पर इस्तेमाल किये गए क्लोथलाइन से एंगल के गर्डन में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद वो पैनकिलर्स कहा कर काम किया करते थे। #2 जॉन सीना

youtube-cover

लैसनर की वापसी पर उनका पहला मैच जॉन सीना से हुआ। WWE में असलियत वापस लेकर आने के लिए ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर अपना ध्यान केंद्रित किया। वापसी के बाद कंपनी में अपनी दूसरी ही रात में ब्रॉक लैसनर, UFC फाइट के रूप में आ गए और जॉन सीना को लहू लुहान कर दिया। शायद ये वहीं घटना है जिसके बाद लैसनर ने कभी अपने विरोधोयों पर मुक्कों से हमला नहीं किया। दुर्भाग्य से ये जॉन सीना का ब्रॉक लैसनर के हाथों पिटने का एकमात्र मौका नहीं था। उसी साल एक्सट्रीम रूल्स पर सीना लैसनर के मल्टीप्ल एल्बो के शिकार हुए। स्थिति तब खराब हुई जब डॉक्टरों को लगातार सीना को देखना पड़ा। इसकी एक अच्छी बात ये है कि यहां पर लड़कर अंत मे जीत जॉन सीना की हुई। #1 बॉब "हार्डकोर" होली

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और बॉब होली दोनों एक जैसे ही रैसलर थे और हमेशा अपने आप को असली कहा करते थे। वैसे होली ने अपने पूरे करियर रैसलिंग ही कि थी, लेकिन कभी उनका सामना ब्रॉक लैसनर जैसे विरोधी से नहीं हुआ था। परखी नज़रों ने पहचान लिया था कि मैच हद्द से बाहर जा रहा था हमने लैसनर को झुंझलाते हुए भी देखा। यहां पर लैसनर में अनुभव की कमी थी और उनके पावरबॉम्ब की गलती के कारण होली अपने गर्दन के बल नीचे गिरे। हालांकि आज होली इसे एक दुर्घटना मानते हैं लेकिन इसका वीडियो देखकर हम बता सकते हैं कि सच्चाई क्या थी? लेखक: रतीश मेनन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications