रोमन रेन्स एक बड़े ही ताकतवर रैसलर हैं और हमे इस बात का पता रैसलमेनिया पर चला जहां उन्होंने द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी। ये एक तरफा मुकाबला था जहां रेन्स ने लैसनर पर थोड़े वार तो किये, लेकिन बदले में उन्हें लैसनर के जोरदार हमलों का शिकार होना पड़ा। लैसनर ने रोमन रेन्स पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और रेन्स के चेहरे के भाव देखकर हम कह सकते हैं कि ये थप्पड़ असली थे और जोर से मारे गए थे। इसके बाद लैसनर ने रेन्स पर एक जोरदार क्लोथलाइन से हमला किया जिससे रेन्स सीधे रिंग के बाहर जा गिरे। रैसलमेनिया की अगली रात हुए रॉ पर रेन्स का सूजा हुआ शरीर इस बात का सबूत दे रहा था कि लैसनर के हाथों उन्हें काफी मार पड़ी है।
Edited by Staff Editor