साल 2014 में WWE के जाइंट द बिग शो और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड हुआ जो उस साल के रॉयल रम्बल तक गया। वहां उन्होंने बताया कि साल 2000 में जब लैसनर फुल टाइमर थे तब वो उन्हें पसंद नहीं करते थे। लैसनर ने उस फिउड के समय अपना पूरा जोर बिग शो पर लगा दिया। उन्होंने 500 पाउंड वजनी बिग शो को कई सुप्लेक्स और स्लैम दिए। इस दौरान बिग शो को बहुत चोट भी लगी और फिर कुछ समय के लिए प्रोग्रामिंग से भी दूर रहे। साल 2014 के रॉयल रम्बल में भी स्थिति कुछ ज्यादा नहीं बदली क्योंकि यहां पर भी लैसनर ने बिग शो पर जमकर हमला किया और इसे देख दर्शक हैरान रह गए। खासकर के लैसनर द्वारा इस्तेमाल किया गया चेयर शॉट जिसपर बिग शो दर्द से चिल्ला उठे।
Edited by Staff Editor