साल 2003 में पहली बार दो अमैचुर रैसलर, ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल रिंग में उतरे। दोनों पहली बार रैसलमेनिया 19 के मेन इवेंट में मिले और क्रिएटिव टीम ने उनकी दुश्मनी को एक ही मैच में खत्म कर दिया। रैसलमेनिया 19 के समय जब कर्ट एंगल अपने कंधे की सर्जरी करवा कर लौटे थे और तभी उनकी भिड़ंत WWE के उभरते हुए सितारे से हुई। दोनों के बीच कई बेहतरीन मैचेस हुए लेकिन अंत मे कर्ट एंगल को ज्यादा चोट लगी। दोनों स्टार्स ये कह चुके हैं कि उनके बीच के मैचों में असलियत ज्यादा रही है। रिंग के कोने में लैसनर द्वारा कर्ट एंगल पर इस्तेमाल किये गए क्लोथलाइन से एंगल के गर्डन में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद वो पैनकिलर्स कहा कर काम किया करते थे।
Edited by Staff Editor