Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर और बॉब होली दोनों एक जैसे ही रैसलर थे और हमेशा अपने आप को असली कहा करते थे। वैसे होली ने अपने पूरे करियर रैसलिंग ही कि थी, लेकिन कभी उनका सामना ब्रॉक लैसनर जैसे विरोधी से नहीं हुआ था। परखी नज़रों ने पहचान लिया था कि मैच हद्द से बाहर जा रहा था हमने लैसनर को झुंझलाते हुए भी देखा। यहां पर लैसनर में अनुभव की कमी थी और उनके पावरबॉम्ब की गलती के कारण होली अपने गर्दन के बल नीचे गिरे। हालांकि आज होली इसे एक दुर्घटना मानते हैं लेकिन इसका वीडियो देखकर हम बता सकते हैं कि सच्चाई क्या थी? लेखक: रतीश मेनन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor