प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी बदलाव आएं हैं। कई रेसलर्स की दोहरी पहचान होती है। एक समय था जब हम सुनते थे कि रेसलर्स अपना करैक्टर तोड़ने के लिये मना कर रहा है।
उदाहरण के लिए सैंडमैन एक बार अपने घर पर ही रुक गए, यह बताने के लिए की ECW में टॉमी ड्रीमर के कारण उन्हें चोट लगी। ऐसे रेसलर्स अफवाहें बनाये रहते थे, लेकिन आज इंटरनेट की दुनिया में ऐसा कर पाना मुश्किल है।
आज कई रेसलर्स की दोहरी पहचान है, एक रिंग के अंदर दूसरी रिंग के बाहर। पिछले समय के विपरीत आज प्रशंसक अपने रेसलर्स के रिंग के बाहर की ज़िन्दगी के बारे में जानते हैं।
इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में बात करते हैं, जो अपने निजी ज़िन्दगी में हिरोज हैं:#7 केन
केन के प्रोफेशनल करियर में ज्यादा काले धब्बे नहीं है। आज कल के रेसलर्स किसी ना किसी विवाद में घिरे रहते हैं, वहीँ केन इन सब से अपने आप को दूर रखते हैं।
कैफेब दुनिया में एक राक्षसी करैक्टर निभाते हुए भी केन हमेशा ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। आनेवाले रेसलर्स के लिए केन अच्छे रोल मॉडल हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वें ईमानदारी और सम्मान के संदेश को बढ़ावा देते हैं।
ईस्ट टेनेसी बच्चों के अस्पताल के टॉप डोनर केन की स्पष्ट राजनितिक दृष्टिकोण है, जिससे वें अपने ब्लॉग पर ज़ाहिर करते हैं। टेनेसी के फ़ूड ड्राइव के वें स्पोंसर भी हैं।