7 बड़े रेसलर्स जो रिंग के बाहर भी अच्छे इंसान हैं

maxresdefault-39-1451110758-800

प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी बदलाव आएं हैं। कई रेसलर्स की दोहरी पहचान होती है। एक समय था जब हम सुनते थे कि रेसलर्स अपना करैक्टर तोड़ने के लिये मना कर रहा है। उदाहरण के लिए सैंडमैन एक बार अपने घर पर ही रुक गए, यह बताने के लिए की ECW में टॉमी ड्रीमर के कारण उन्हें चोट लगी। ऐसे रेसलर्स अफवाहें बनाये रहते थे, लेकिन आज इंटरनेट की दुनिया में ऐसा कर पाना मुश्किल है। आज कई रेसलर्स की दोहरी पहचान है, एक रिंग के अंदर दूसरी रिंग के बाहर। पिछले समय के विपरीत आज प्रशंसक अपने रेसलर्स के रिंग के बाहर की ज़िन्दगी के बारे में जानते हैं। इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में बात करते हैं, जो अपने निजी ज़िन्दगी में हिरोज हैं: #7 केन केन के प्रोफेशनल करियर में ज्यादा काले धब्बे नहीं है। आज कल के रेसलर्स किसी ना किसी विवाद में घिरे रहते हैं, वहीँ केन इन सब से अपने आप को दूर रखते हैं। कैफेब दुनिया में एक राक्षसी करैक्टर निभाते हुए भी केन हमेशा ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। आनेवाले रेसलर्स के लिए केन अच्छे रोल मॉडल हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वें ईमानदारी और सम्मान के संदेश को बढ़ावा देते हैं। ईस्ट टेनेसी बच्चों के अस्पताल के टॉप डोनर केन की स्पष्ट राजनितिक दृष्टिकोण है, जिससे वें अपने ब्लॉग पर ज़ाहिर करते हैं। टेनेसी के फ़ूड ड्राइव के वें स्पोंसर भी हैं। #6 डायमंड डलास पेज ddpyoga1-1451110812-800 डायमंड डलास पेज की हीरोगिरी से रेसलिंग प्रशंसक अच्छी तरह से परिचित हैं। रेसलिंग करियर से सन्यास लेने के बाद DDP फिटनेस गुरु बन गए। लेकिन DDP तब मसहूर हुए जबसे वें घायल सैनिक और ज़रूरतमंद दोस्तों की मदद करने लगे। DDP ने महान रेसलर जेक रॉबर्ट्स को नशे की लत से उभरने में मदद की, स्कॉट हॉल की भी उन्होंने ऐसे ही मदद की। DDP अभी भी इसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कुछ लोग सोचेंगे की वें मौजूदा रेसलर नहीं है, फिर भी उन्हें लिस्ट में जगह क्यों दी गयी? भले ही उन्होंने रेसलिंग करनी बंद कर दी हो, लेकिन उनके किये कार्यों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। #5 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन 20140623_ep_light_connor_c-home-1-1451110848-800 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन 'कोनर्स क्योर' नमक एक संस्था चालू की, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में रिसर्च के लिए एक दान करती है। ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन ने यह संस्था शुरू करने का निर्णय तब लिया जब आठ वर्षीय कॉर्नर मिचलेक् ने दोनों के दिल को छूआ। लाइलाज बीमारी के कारण कॉर्नर का निधन हो गया, जिसके बाद दोनों ने उसकी याद में यह संस्था शुरू करने का निर्णय लिया। कोनर्स क्योर के अलावा ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन WWE के एंटी-बुल्लयिंग कैम्पेन का भी हिस्सा हैं। एक बार जब दोनों कंपनी के पूरी तरह से मालिक हो जायेंगे, तब उनसे ऐसे अच्छे कामों की और ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं। #4 अंडरटेकर wwe-the-undertaker-photos-indicate-mark-calaway-is-ready-to-retire-1451110913-800 बिज़नस के सबसे सम्मानित रेसलर हैं अंडरटेकर। टेकर ज्यादातर स्टोरीलाइन के बाहर नहीं जाते, इसलिए निजी ज़िन्दगी के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती। हालांकि इससे वें अपने दिल का अच्छा हिस्सा दिखाने से नहीं चुके। कुछ सालों पहले अमेरिकन माइटी वारियर्स वेटरंस सपोर्ट ग्रुप के लिए पैसा इक्कठा करने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बेच दी। इसके अलावा अंडरटेकर ने 'ज़ीउस कॉम्पटन कैलावय सेव द एनिमल फण्ड' नामक संस्था शुरू की। एक वयक्ति जो रेसलिंग बिज़नस में डरावना किरदार निभाता है, उससे ऐसे दयालु काम करने से उसे भीड़ से अलग खड़ा करते हैं। #3 ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन maw_01272013jg_0573-2-1451110953-800 ड्वेन जॉनसन ने टॉप तक पहुँचने के लिए बहुत संगर्ष किया है। अपने जीवन में वें कई ख़राब दौर से गुज़रें और उन्हें पार भी किया। फिर एक बार टॉप पर पहुँचने के बाद वें लोगों की भलाई करने लगे। मेक ऐ विश फाउंडेशन का ठोस साथ मिलने के बाद ड्वेन जॉनसन ने अपनी खुद की ड्वेन जॉनसन द रॉक फाउंडेशन शुरू करी। ये संस्था ज़रूरतमंद बच्चों की मदद करती है और उन्हें ज़रूरत पड़ने पर पैसे भी देती है। द रॉक का यह फाउंडेशन कामयाब हुआ और उसके बाद ड्वेन ने मोटापे से परेशन और पढ़ाई के आभाव में जो बच्चे हैं, उनकी मदद करने आगे आएं। रॉक रिंग के बाहर एक विनम्र व्यक्ति है और यूनिवर्स में सभी उनकी इज्जत करते हैं। #2 विंस मैकमैन vince-mcmahon4-1451110982-800 कैफेब दुनिया में विंस मैकमैन एक बुरे इंसान का किरदार निभाते हैं, लेकिन अपने असली ज़िन्दगी में वें अच्छे इंसान हैं। इंटरनेट पर रेसलिंग दर्शकों की शायद अलग राय हो, लेकिन उनके अच्छे कामों की अनदेखी करना भी गलत है। विंस ने कई यूनिवर्सिटी और मिलिट्री स्कूलों में 10 मिलियन रुपये दान किये हैं। उन्ही के कारण कई चैरिटेबल संस्थाएं WWE से जुड़े हैं। पूर्व रेसलर्स की मदद करना भी उनके कुछ अच्छे कामों में से एक हैं। अगर ये काफी नहीं है तो, डोनाल्ड जे ट्रम्प के फाउंडेशन में विंस मैकमैन ने सबसे ज्यादा पैसे दान किये थे। अभी 70 के उम्र में वें रुकने का नाम नहीं ले रहे और अगर ऐसे ही चलता रहा, तो रिटायर होने तक वें ढेर सारे अच्छे काम कर चुके होंगे। #1 जॉन सीना 648x444_jj_cena-1451111059-800 इस लिस्ट में जॉन सीना का नाम अलग नहीं है। WWE का चेहरा होने के कारण वें दुनिया भर के बच्चों के हीरो हैं। मेक ऐ विश फाउंडेशन के एम्बेसडर होने के नाते उन्होंने सबसे ज्यादा विशेज़ पूरी की हैं। इसके अलावा फाउंडेशन को बढ़ाने के लिए उन्होंने बास्केटबॉल के लेजेंड माइकल जॉर्डन के साथ भी काम किया है। सालाना 300 दिन काम करने के साथ साथ, वें ढेर सरे पैसे दान भी करते हैं। चाहे आप सीना से प्यार करें या नफरत करें, लेकिन रिंग में और रिंग के बाहर उनके काम की आपको सराहना ज़रूर करनी चाहिए। लेखक: रंजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications