डायमंड डलास पेज की हीरोगिरी से रेसलिंग प्रशंसक अच्छी तरह से परिचित हैं। रेसलिंग करियर से सन्यास लेने के बाद DDP फिटनेस गुरु बन गए। लेकिन DDP तब मसहूर हुए जबसे वें घायल सैनिक और ज़रूरतमंद दोस्तों की मदद करने लगे। DDP ने महान रेसलर जेक रॉबर्ट्स को नशे की लत से उभरने में मदद की, स्कॉट हॉल की भी उन्होंने ऐसे ही मदद की। DDP अभी भी इसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कुछ लोग सोचेंगे की वें मौजूदा रेसलर नहीं है, फिर भी उन्हें लिस्ट में जगह क्यों दी गयी? भले ही उन्होंने रेसलिंग करनी बंद कर दी हो, लेकिन उनके किये कार्यों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
Edited by Staff Editor