ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन 'कोनर्स क्योर' नमक एक संस्था चालू की, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में रिसर्च के लिए एक दान करती है। ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन ने यह संस्था शुरू करने का निर्णय तब लिया जब आठ वर्षीय कॉर्नर मिचलेक् ने दोनों के दिल को छूआ। लाइलाज बीमारी के कारण कॉर्नर का निधन हो गया, जिसके बाद दोनों ने उसकी याद में यह संस्था शुरू करने का निर्णय लिया। कोनर्स क्योर के अलावा ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैन WWE के एंटी-बुल्लयिंग कैम्पेन का भी हिस्सा हैं। एक बार जब दोनों कंपनी के पूरी तरह से मालिक हो जायेंगे, तब उनसे ऐसे अच्छे कामों की और ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor