Ad
ड्वेन जॉनसन ने टॉप तक पहुँचने के लिए बहुत संगर्ष किया है। अपने जीवन में वें कई ख़राब दौर से गुज़रें और उन्हें पार भी किया। फिर एक बार टॉप पर पहुँचने के बाद वें लोगों की भलाई करने लगे। मेक ऐ विश फाउंडेशन का ठोस साथ मिलने के बाद ड्वेन जॉनसन ने अपनी खुद की ड्वेन जॉनसन द रॉक फाउंडेशन शुरू करी। ये संस्था ज़रूरतमंद बच्चों की मदद करती है और उन्हें ज़रूरत पड़ने पर पैसे भी देती है। द रॉक का यह फाउंडेशन कामयाब हुआ और उसके बाद ड्वेन ने मोटापे से परेशन और पढ़ाई के आभाव में जो बच्चे हैं, उनकी मदद करने आगे आएं। रॉक रिंग के बाहर एक विनम्र व्यक्ति है और यूनिवर्स में सभी उनकी इज्जत करते हैं।
Edited by Staff Editor