कैफेब दुनिया में विंस मैकमैन एक बुरे इंसान का किरदार निभाते हैं, लेकिन अपने असली ज़िन्दगी में वें अच्छे इंसान हैं। इंटरनेट पर रेसलिंग दर्शकों की शायद अलग राय हो, लेकिन उनके अच्छे कामों की अनदेखी करना भी गलत है। विंस ने कई यूनिवर्सिटी और मिलिट्री स्कूलों में 10 मिलियन रुपये दान किये हैं। उन्ही के कारण कई चैरिटेबल संस्थाएं WWE से जुड़े हैं। पूर्व रेसलर्स की मदद करना भी उनके कुछ अच्छे कामों में से एक हैं। अगर ये काफी नहीं है तो, डोनाल्ड जे ट्रम्प के फाउंडेशन में विंस मैकमैन ने सबसे ज्यादा पैसे दान किये थे। अभी 70 के उम्र में वें रुकने का नाम नहीं ले रहे और अगर ऐसे ही चलता रहा, तो रिटायर होने तक वें ढेर सारे अच्छे काम कर चुके होंगे।
Edited by Staff Editor