इस लिस्ट में जॉन सीना का नाम अलग नहीं है। WWE का चेहरा होने के कारण वें दुनिया भर के बच्चों के हीरो हैं। मेक ऐ विश फाउंडेशन के एम्बेसडर होने के नाते उन्होंने सबसे ज्यादा विशेज़ पूरी की हैं। इसके अलावा फाउंडेशन को बढ़ाने के लिए उन्होंने बास्केटबॉल के लेजेंड माइकल जॉर्डन के साथ भी काम किया है। सालाना 300 दिन काम करने के साथ साथ, वें ढेर सरे पैसे दान भी करते हैं। चाहे आप सीना से प्यार करें या नफरत करें, लेकिन रिंग में और रिंग के बाहर उनके काम की आपको सराहना ज़रूर करनी चाहिए। लेखक: रंजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor