#2 टैरी फंक- 52
टैरी फंक ने ECW ब्रांड को बड़ा बनाने में काफी योगदान दिया था। NWA से 1993 में अलग होने के बाद ECW का भविष्य अधर में लटक गया था। फंक जो उस समय दुनिया के जाने माने रेसलर थे, उन्होंने पॉल हेमन को रिंग में लगातार आते रहने का वादा किया था। मिक फॉली, शेन डगलस, सैंडमैन और टॉमी ड्रीमर को फंक के साथ लड़ने का फायादा हुआ था। तब ऐसा था कि एक रेसलर कंपनी से ज्यादा बड़ा था। जह ECW ने 1997 में पहली पीपीवी करने का फैसला किया। पॉल हेयमैन ने 52 साल के फंक को टाइटल दिलाने का फैसला किया। बेयरली लीगल में फंक ने सैंड्स मैन और स्टीवन रिचर्ड्स को हराया उसके बाद उन्होंने रेवन को हराकर टाइटल अपने नाम किया। फंक ने उसके बाद बारबरिक मैच में टाइटल ड्रॉप कर दिया। इस मैच में रिंग की रस्सियों को बार्बवायर से रिप्लेस कर दिया था।