ब्रैंड्स के विभाजन के बाद 11 सितम्बर को स्मैकडाउन लाइव का पहला पे-पर-व्यू होगा। इसमें दर्शकों की रूचि बनाए रखने के लिए WWE इसमें कई उल्टफेर करवा सकती है। कई सारे लड़ाइयों और दुश्मनियों के कारण ये उल्टफेर हो सकते हैं। इसके अलावा हमें नए डेब्यू, ख़िताब के बदलाव या फिर कुछ अलग देखने मिल सकता है।
ज्यादा समय न गंवाते हुए ये रहे WWE बैकलैश के संभावित 7 उल्टफेर:
7: बैरोन कॉर्बिन की कैलिस्टो के हाथों हार
कैलिस्टो और बैरोन कॉर्बिन के फिउड को स्मैकडाउन लाइव में ज्यादा अहमियत नहीँ मिली है। इसमें केवल पिछले महीने कुछ सेगमेंट हुए जहाँ पर कॉर्बिन कैलिस्टो पर हमला करते हुए दिखे। इसके अलावा ये फिउड आगे नहीं बढ़ा है। इसके बाद समरस्लैम में इनका मैच प्री शो था जिसे कैलिस्टो को लगी चोट के कारण रद्द करना पड़ा। ये पहले से नियोजित था या नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन अगर ये मैच हो जाता तो शेमस और सिजेरो का ज्यादा नुकसान नहीं होता।
पिछले कुछ हफ़्तों से कैलिस्टो टीवी पर नहीं आएं हैं और इस फिउड के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया गया। हर ये मुकाबला हुआ तो दोनों मिलकर एक अच्छा मुकाबला देंगे। वैसे इस मुकाबले के प्रबल दावेदार हैं बैरोन कॉर्बिन, लेकिन अगर WWE इस फिउद को आगे जारी रखना चाहे तो वें यहाँ पर कैलिस्टो को जीतवा सकते हैं। इससे दूसरे मैच के लिए स्टोरीलाइन तैयार हो सकती है। अगर दोनों रैसलर्स के लिए आगे की कुछ योजना नहीं है, तो इस फिउड को खत्म क्यों किया जाए?
6: उसोज़ का हील टर्न
2015 में वापसी करने के बाद से उसोज़ का बेबीफेस किरदार बना हुआ है। इसमें और ख़राब काम WWE ने किया जब उन्होंने उसोज़ को 'द गाए' रोमन रेन्स की मदद में लगा दिया। इससे दर्शकों वे बीच उनकी लोकप्रियता कम हुई और उससे वें अभी तक उबर नहीं पाएं हैं। अगर वें टैग टीम के फाइनल तक पहुँच जाये तो वें हील टर्न कर सकते हैं।
अगर उनका मुकाबला राइनो या फिर हीथ स्लेटर से हुआ तो दर्शक राइनो और स्लेटर के लिये ज्यादा तालियां बाजाएंगी। अगर WWE राइनो और हीथ स्लेटर को विजेता बना रही है तो ऐसे में उसोज़ नए चैंपियन पर हमला कर के कंपनी की टॉप हील की जगह ले सकते हैं।
5: कार्मेला या अलेक्सा ब्लिस बनेंगी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन
हालांकि मैं निक्की बैला या फिर बेकी लिंच को ख़िताब जीतते हुए देखना चाहता था, लेकिन यहां पर नए NXT डेब्यूटेंट को ख़िताब जीतवा कर कंपनी के टॉप हील बनाने में मदद करना अच्छा विचार होगा। हाल ही में कार्मेला, निक्की बैला पर टर्न हुई थी और ऐसे में अगर वें निक्की को चैंपियन बनने से रोक दें तो एक बेबीफेस बनाम हील की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। यहाँ पर बेबीफेस हील के पीछे होगा। ऐसा ही कुछ बेकी लिंच और अलेक्सा ब्लिस के बीच हो सकता है, अगर ब्लिस लिंच को ख़िताब हासिल करने से रोक सकें तो। चाहे कोई भी विकल्प चुना जाये, यहाँ पर हील चैंपियन बनेगी और फिर उसके पीछे बेबीफेस लगी होगी।
4: ब्रे वायट रैंडी ऑर्टन को तबाह करेंगे
बैकलैश के लिए ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन के मैच की घोषणा हो चुकी है। इस मैच में हमे शायद वही पुराने और डरावने ब्रे वायट के दर्शन हो। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के हाथों TKO होने के बाद अब रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। WWE के पुराने फॉर्मूले से आगे बढ़ें तो बैकलैश पर ऑर्टन वायट को हरा देंगे।
लेकिन क्या ऐसा होगा? या फिर वायट की बूकिंग भी वैसे ही की गयी है, जैसी ब्रॉक की कि गयी थी। इससे ऑर्टन को झटका लगेगा, लेकिन वें पहले से लोकप्रिय स्टार हैं और इस जीत से ब्रे को फायदा होगा। ऑर्टन पर हावी होकर जीतने से ब्रे के मोमेंटम को काफी फायदा पहुंचेगा। इसके बाद नो मर्सी में ऑर्टन वापस जीत सकते हैं, लेकिन ब्रे के किरदार को बढ़ावा देने के लिए उन्हें तीसरा मुकाबला देखना जरूरी है।
3: ज़िगलर मिज़ को हराते हैं
समरस्लैम में हार के बाद और फिर स्मैकडाउन के शो में ऐजे स्टाइल्स के खिलाफ हार के बाद डोल्फ ज़िगलर अपना रोड टू समरस्लैम में कमाया अपना मोमेंटम खो रहे हैं। इसे सुधारने के उन्हें बैकलैश में मिज़ के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करनी होगी।
डेनियल ब्रायन पर टॉकिंग स्मैक के कारण मिज़ के पास पहले ही ढेर सारा मोमेंटम है। इसलिए इस मुकाबले को अंत करने का ये तरीका सही है और इससे भविष्य में भी काफी फिउड किये जा सकते हैं।
2: ज़िगलर का हील टर्न
ठीक है, मैंने अभी ज़िगलर के जीत की बात की, लेकिन क्या होगा अगर वें न जीत पाएं तो ? मिज़ शोऑफ़ से बेहतर निकल सकते हैं। जब डोल्फ वापस जा रहे होंगे, तब अपने मैच के लिए डीन एम्ब्रोज़ और ऐजे स्टाइल्स आ रहे होंगे। समरस्लैम में अपने हारे हुए ख़िताब को याद कर के वें एम्ब्रोज़ पर हमला कर देते हैं।
जिस तरह से एम्ब्रोज़ का किरदार है, वें ठीक रहेंगे और उनका मैच आगे बढ़ेगा। उनके मैच के बाद एम्ब्रोज़ की हार होती है और फिर ज़िगलर वापस डीन पर बुरी तरह से हमला कर देते हैं, यहाँ तक कि इसे रोकने के लिए डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन को आना पड़ता है। ज़िगलर फिर दोनों को सुपरकिक देते है। ये ज़िगलर को कंपनी का सबसे बड़ा हील बनाने का सही तरीका है और इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर स्टाइल्स, एम्ब्रोज़ और ज़िगलर के बीच फिउड किया जा सकता है।
1: एजे स्टाइल्स नए WWE वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे
वैसे इस लिस्ट की ये सबसे चौंकानेवाली बात नहीं होगी। WWE यूनिवर्स के अधिकतर लोग ऐसे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद स्टाइल्स कंपनी के मौजूदा सबसे बड़े हील हैं। वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए जगह हासिल कर, वें उम्मीद करेंगे की वें अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते।
लेकिन क्या ये मुमकिन है? एम्ब्रोज़ अभी भी बेबीफेस हैं और कोई हील का पहले ही प्रयास में ख़िताब जीतता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए WWE शायद एजे को बेल्ट न दें, ऊपर से एम्ब्रोज़ को चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। (केवल 2 महीने) लेकिन एजे को चैंपियन बनाना ही सबसे सही विकल्प है, ऐसा विकल्प जिसे WWE नहीं आजमाएगी। लेकिन, ये न्यू एरा है। देखते हैं, WWE बैकलैश में किसे चैंपियन बनाती है।
लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी