वैसे इस लिस्ट की ये सबसे चौंकानेवाली बात नहीं होगी। WWE यूनिवर्स के अधिकतर लोग ऐसे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद स्टाइल्स कंपनी के मौजूदा सबसे बड़े हील हैं। वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए जगह हासिल कर, वें उम्मीद करेंगे की वें अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते। लेकिन क्या ये मुमकिन है? एम्ब्रोज़ अभी भी बेबीफेस हैं और कोई हील का पहले ही प्रयास में ख़िताब जीतता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए WWE शायद एजे को बेल्ट न दें, ऊपर से एम्ब्रोज़ को चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। (केवल 2 महीने) लेकिन एजे को चैंपियन बनाना ही सबसे सही विकल्प है, ऐसा विकल्प जिसे WWE नहीं आजमाएगी। लेकिन, ये न्यू एरा है। देखते हैं, WWE बैकलैश में किसे चैंपियन बनाती है। लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी