WWE के 7 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहे

WWE में ये सुपरस्टार्स 2021 में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे
WWE में ये सुपरस्टार्स 2021 में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे

WWE, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री इतिहास के सबसे पुराने प्रोमोशंस में से एक है, जिसने पिछले कई दशकों से इस इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम रखा है। यहां किसी रेसलर के लिए कोई भी चैंपियनशिप जीतना बहुत मुश्किल काम है और WWE चैंपियन बनना, उससे भी ज्यादा मुश्किल है।

WWE अभी Raw और SmackDown के रूप में 2 ब्रांड्स में बंटी हुई है और दोनों ब्रांड्स के पास अलग-अलग टाइटल्स हैं। वहीं WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट ऐसी है, जो स्टोरीलाइन के अनुसार एक से दूसरे ब्रांड में जाती रहती है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि चैंपियन सुपरस्टार्स पर अन्य रेसलर्स से काम का दबाव अधिक होता होगा।

कोई सुपरस्टार बेल्ट जीतने के बाद थोड़े समय बाद ही उसे हार बैठता है, वहीं कुछ रेसलर्स कई महीनों या एक साल तक भी चैंपियन बने रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 7 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो साल 2021 में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहे।

7)जे उसो और 6)जिमी उसो - WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस

द उसोज़ WWE में 7 बार के टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं और अब उनकी गिनती सबसे सफल टैग टीमों में की जाने लगी है। जे और जिमी उसो मौजूदा SmackDown टैग टीम चैंपियंस हैं और ये टाइटल्स उन्होंने इसी साल Money in the Bank पीपीवी में द मिस्टीरियोज़ (डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो) को हराकर जीते थे।

केवल 2021 की बात की जाए तो SmackDown को 3 अलग-अलग टैग टीम चैंपियंस मिले। डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड साल की शुरुआत में चैंपियन बने और 128 दिनों तक चैंपियन बने रहे, लेकिन WrestleMania 37 में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक उन्हें हराकर ऐसी पहली बाप-बेटे की जोड़ी बने, जिन्होंने WWE में कोई टैग टीम चैंपियनशिप जीती हो।

द मिस्टीरियोज़ का चैंपियनशिप सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, मगर द उसोज़ ने हाल ही में इस साल सबसे लंबे समय तक SmackDown टैग टीम चैंपियन रहने के मामले में जिगलर और रूड की टीम को पीछे छोड़ दिया है।

5)बियांका ब्लेयर

बियांका ब्लेयर ने पिछले साल WrestleMania 36 से अगले Raw एपिसोड में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। ऐसा शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि डेब्यू के ठीक एक साल बाद वो विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं। WrestleMania 37 में उन्होंने साशा बैंक्स को हराकर पहली बार SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया।

वो SummerSlam 2021 में बैकी लिंच के हाथों चैंपियनशिप हार बैठीं, मगर तब तक उनका चैंपियनशिप सफर 133 दिन का हो चुका था। उनके अलावा शार्लेट और बैकी लिंच चैंपियन रहीं, मगर ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने के कारण उनका चैंपियनशिप ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।

4)एजे स्टाइल्स और 3)ओमोस

साल 2021 की शुरुआत में ओमोस, एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड हुआ करते थे, लेकिन WrestleMania 37 तक आते-आते दोनों टैग टीम पार्टनर्स बन चुके थे। WrestleMania में उन्होंने द न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए और अगले 133 दिनों तक चैंपियन बने रहे। SummerSlam 2021 में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), स्टाइल्स और ओमोस को हराकर नए चैंपियन बने। लेकिन इस साल सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के मामले में वो स्टाइल्स और ओमोस से काफी पीछे हैं।

2)बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने साल 2005 में अपना WWE डेब्यू किया था, मगर उन्हें अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए करीब 16 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। लैश्ले शायद साल 2021 के 1 मार्च के Raw एपिसोड को कभी नहीं भुला पाएंगे, क्योंकि इसी दिन वो द मिज़ को हराकर नए चैंपियन बने थे।

सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में बिग ई Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर नए चैंपियन बने, और उस समय तक लैश्ले का चैंपियनशिप सफर 196 दिनों का हो चुका था, जो इस साल अभी तक सबसे अधिक रहा है।

1)रोमन रेंस

रोमन रेंस ने WrestleMania 36 से पूर्व ब्रेक लिया था, जिसके करीब 5 महीने बाद उन्होंने SummerSlam 2020 में वापसी की। वापसी के एक हफ्ते बाद ही वो नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने और ये टाइटल अभी भी उन्हीं के पास है। वैसे तो उनका चैंपियनशिप सफर 450 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है, लेकिन जहां तक 2021 में चैंपियन बने रहने की बात है, यह बेल्ट 328 दिनों तक उनके पास रही है और संभावनाएं हैं कि यूनिवर्सल टाइटल इस साल के 365 दिन रेंस के पास रहने वाला है।