Create

WWE के 7 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहे

WWE में ये सुपरस्टार्स 2021 में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे
WWE में ये सुपरस्टार्स 2021 में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे

4)एजे स्टाइल्स और 3)ओमोस

AJ Styles & Omos win Raw Tag Team titles at WWE WrestleMania 37 dlvr.it/RxQ5kt https://t.co/mTGuaSQ21X

साल 2021 की शुरुआत में ओमोस, एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड हुआ करते थे, लेकिन WrestleMania 37 तक आते-आते दोनों टैग टीम पार्टनर्स बन चुके थे। WrestleMania में उन्होंने द न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए और अगले 133 दिनों तक चैंपियन बने रहे। SummerSlam 2021 में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), स्टाइल्स और ओमोस को हराकर नए चैंपियन बने। लेकिन इस साल सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के मामले में वो स्टाइल्स और ओमोस से काफी पीछे हैं।

Page 1
PREV 3 / 5 NEXT

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment