2)बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने साल 2005 में अपना WWE डेब्यू किया था, मगर उन्हें अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए करीब 16 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। लैश्ले शायद साल 2021 के 1 मार्च के Raw एपिसोड को कभी नहीं भुला पाएंगे, क्योंकि इसी दिन वो द मिज़ को हराकर नए चैंपियन बने थे।
सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में बिग ई Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर नए चैंपियन बने, और उस समय तक लैश्ले का चैंपियनशिप सफर 196 दिनों का हो चुका था, जो इस साल अभी तक सबसे अधिक रहा है।
Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation