1)रोमन रेंस
रोमन रेंस ने WrestleMania 36 से पूर्व ब्रेक लिया था, जिसके करीब 5 महीने बाद उन्होंने SummerSlam 2020 में वापसी की। वापसी के एक हफ्ते बाद ही वो नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने और ये टाइटल अभी भी उन्हीं के पास है। वैसे तो उनका चैंपियनशिप सफर 450 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है, लेकिन जहां तक 2021 में चैंपियन बने रहने की बात है, यह बेल्ट 328 दिनों तक उनके पास रही है और संभावनाएं हैं कि यूनिवर्सल टाइटल इस साल के 365 दिन रेंस के पास रहने वाला है।
Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation