WWE, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री इतिहास के सबसे पुराने प्रोमोशंस में से एक है, जिसने पिछले कई दशकों से इस इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम रखा है। यहां किसी रेसलर के लिए कोई भी चैंपियनशिप जीतना बहुत मुश्किल काम है और WWE चैंपियन बनना, उससे भी ज्यादा मुश्किल है।WWE अभी Raw और SmackDown के रूप में 2 ब्रांड्स में बंटी हुई है और दोनों ब्रांड्स के पास अलग-अलग टाइटल्स हैं। वहीं WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट ऐसी है, जो स्टोरीलाइन के अनुसार एक से दूसरे ब्रांड में जाती रहती है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि चैंपियन सुपरस्टार्स पर अन्य रेसलर्स से काम का दबाव अधिक होता होगा।कोई सुपरस्टार बेल्ट जीतने के बाद थोड़े समय बाद ही उसे हार बैठता है, वहीं कुछ रेसलर्स कई महीनों या एक साल तक भी चैंपियन बने रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 7 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो साल 2021 में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहे।7)जे उसो और 6)जिमी उसो - WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंसAdam Badger, Pro-Wrestling Fan@KayfabeBadger#WWE #SmackDown Tag Team Champions: Dominik Mysterio & Rey MysterioWon: 5.19.21Event: WrestleMania Backlash 2021Reign: As Team(1), Dominik(1), Rey(1)Defeated: Dolph Ziggler & Robert Roode. Ziggler & Roode held the championships for 128 days, but WWE recognizes it as 127 days.12:41 PM · May 21, 2021#WWE #SmackDown Tag Team Champions: Dominik Mysterio & Rey MysterioWon: 5.19.21Event: WrestleMania Backlash 2021Reign: As Team(1), Dominik(1), Rey(1)Defeated: Dolph Ziggler & Robert Roode. Ziggler & Roode held the championships for 128 days, but WWE recognizes it as 127 days. https://t.co/kllfz6bDWBद उसोज़ WWE में 7 बार के टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं और अब उनकी गिनती सबसे सफल टैग टीमों में की जाने लगी है। जे और जिमी उसो मौजूदा SmackDown टैग टीम चैंपियंस हैं और ये टाइटल्स उन्होंने इसी साल Money in the Bank पीपीवी में द मिस्टीरियोज़ (डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो) को हराकर जीते थे।केवल 2021 की बात की जाए तो SmackDown को 3 अलग-अलग टैग टीम चैंपियंस मिले। डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड साल की शुरुआत में चैंपियन बने और 128 दिनों तक चैंपियन बने रहे, लेकिन WrestleMania 37 में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक उन्हें हराकर ऐसी पहली बाप-बेटे की जोड़ी बने, जिन्होंने WWE में कोई टैग टीम चैंपियनशिप जीती हो।The Usos@WWEUsos☝🏽 twitter.com/WWE/status/145…WWE@WWEMess with The Ones, face the consequences. #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @AustinCreedWins @TrueKofi2:11 AM · Nov 11, 20211591174Mess with The Ones, face the consequences. #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @AustinCreedWins @TrueKofi https://t.co/sgNu4iAcBe☝🏽 twitter.com/WWE/status/145…द मिस्टीरियोज़ का चैंपियनशिप सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, मगर द उसोज़ ने हाल ही में इस साल सबसे लंबे समय तक SmackDown टैग टीम चैंपियन रहने के मामले में जिगलर और रूड की टीम को पीछे छोड़ दिया है।