फिन बैलर ने हाल ही में बॉबी लैश्ले के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को गंवाया था लेकिन WWE के पास बैलर और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को लेकर कुछ और प्लान सोच रखे हैं। एक फैन ने ट्विटर पर रैसलमेनिया 35 का नया पोस्ट डाला है जो WWE द्वारा पब्लिश किया गया, उसमें डिमन किंग अवतार दिख रहा है जिससे कयास लगया जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज पर ये अवतार दिखने वाले हैं। 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को हुई एलिमिनेशन चैंबर में फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले और लियो रश को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता था। हाल ही के रॉ के एपिसोड में बैलर को टाइटल खोना पड़ा। अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए ये कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया 35 में वो मल्टी मैन मैच लड़ सकते हैं। देखा जाए तो अभी रैसलमेनिया में थोड़ा वक्त उससे पहले प्लान को बदला जा सकता है। डिमन किंग अवतार को आखिरी बार समरस्लैम 2018 में देखा गया था, उस मैच में फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन पर जीत दर्ज की थी। उम्मीद है कि फिन बैलर का ये किरदार रैसलमेनिया में भी देखने को मिले। WWE द्वारा एडवर्टाइज किए गए पोस्टर में फिन बैलर डिमन अवतार में है, साथ ही ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले , बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी भी दिख रही हैं। Demon Balor confirmed for #WrestleMania pic.twitter.com/jfJosrjdsB— cien ✘ (@MachoMane_) March 14, 2019आपको बता दें कि फिन बैलर का डिमन अवतार खास मुकाबलों में देखा जाता है। WWE डिमन अवतार ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और यहीं वजह थी कि फिन बैलर ने रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिमन का इस्तेमाल नहीं किया था। खैर, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर भले ही अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हार गए हो लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया जरुर जीतेंगे और एक धमाकेदार मैच देंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं