WWE Raw के Netflix डेब्यू में एक्शन की सभी हदें होंगी पार, WWE का बड़ा ऐलान; मिलेगा नया चैंपियन?  

WWE, Raw On Netflix, Rhea Ripley, Liv Morgan,
WWE Raw में रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन मैच में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

Stipulation Added To Rhea Ripley vs Liv Morgan: WWE ने Raw के Netflix डेब्यू के लिए कई बड़े मुकाबले बुक कर दिए हैं। अब WWE ने रेड ब्रांड के स्पेशल एपिसोड में होने वाले एक मैच में खतरनाक स्टिपुलेशन जोड़ दी है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में एक्शन की सभी हदें पार होने वाली है। बता दें, Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ट्राइबल कॉम्बैट मैच होना है। इसके अलावा शो के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मुकाबला भी बुक किया गया है। यही नहीं, लिव मॉर्गन को रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है।

इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी महीनों पुरानी है। लिव ने कहा था कि वो रिया से सबकुछ छीन लेंगी और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। WWE ने हाल ही में बड़ा ऐलान करके मॉर्गन vs रिप्ली मैच को और भी खतरनाक बना दिया है। बता दें, लिव मॉर्गन को Raw के Netflix प्रीमियर पर रिया रिप्ली के खिलाफ लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। इस चीज का आधिकारिक ऐलान 26 दिसंबर को WWE Main Event शो के दौरान किया गया था। बता दें, रिया को लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच लड़ने का अनुभव है लेकिन मॉर्गन के लिए यह पहला मौका होगा। यह देखना रोचक होगा कि मामी इस चीज का फायदा उठाकर जजमेंट डे मेंबर को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन पाती हैं या नहीं।

रिया रिप्ली ने WWE में लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच लिव मॉर्गन के साथी के खिलाफ ही लड़ा था

रिया रिप्ली ने WWE में एकमात्र लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच लिव मॉर्गन की साथी राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ लड़ा था। यह मुकाबला करीब 4 साल पहले 6 जनवरी 2021 को NXT New Year's Evil प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिला था। राकेल इस मैच में रिया को हराने में कामयाब रही थीं। रॉड्रिगेज़ ने जरूर लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में रिप्ली को हराने को लेकर लिव मॉर्गन को टिप्स दिए होंगे। यही नहीं, वो मुकाबले में मामी के खिलाफ लिव की मदद भी कर सकती हैं। यही कारण है कि रिया रिप्ली के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications