WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होगा। WWE ने अभी से कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपोलो क्रूज (Apollo Crews) के खिलाफ डिफेंड करेंगेे। ये मैच बहुत ही जबरदस्त होगा। इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी लंबे समय से ब्लू ब्रांड में चल रही है। WWE@WWEKing @ShinsukeN puts his #ICTitle on the line against @WWEApollo NEXT FRIDAY on #SmackDown! wwe.com/shows/smackdow…8:55 AM · Sep 18, 202130960King @ShinsukeN puts his #ICTitle on the line against @WWEApollo NEXT FRIDAY on #SmackDown! wwe.com/shows/smackdow… https://t.co/LYst9xzpE0WWE ने दो बहुत बड़े मैचों का किया ऐलाननाकामुरा का चैंपियनशिप रन बहुत अच्छा चल रहा है। अपोलो क्रूज ने भी हमेशा उन्हें अच्छी चुनौती दी है। इस बार टाइटल में बदलाव भी हो सकता है। मैच में काफी बवाल देखने को मिलेगा। नाकामुरा के साथ रिक बूग्स रहेंगे और वहीं अपोलो क्रूज के साथ कमांडर अजीज नजर आएंगे। अजीज ने अभी तक रिंगसाइड में रहकर सभी को परेशान किया है। अजीज की वजह से इस बार अपोलो क्रूज टाइटल हासिल कर सकते हैं। जेलिना वेगा और लिव मॉर्गन की राइवलरी भी यहां देखने को मिलेगी। ब्लू ब्रांड में दोनों के बीच घमासान जारी है। WWE ने इन दोनों के बीच सिंगल मैच का ऐलान कर दिया है। फैंस को इस मैच में काफी मजा आएगा। लिव मॉर्गन ने अभी तक अपने काम से सभी का दिल जीता हैं। फैंस चाहते हैं कि लिव मॉर्गन को जल्द से जल्द टाइटल पिक्चर में लाया जाए। WWE@WWE.@YaOnlyLivvOnce throws down with Zelina Vega next Friday on #SmackDown! @TheaTrinidad ms.spr.ly/6014XVTsY8:52 AM · Sep 18, 2021908151.@YaOnlyLivvOnce throws down with Zelina Vega next Friday on #SmackDown! @TheaTrinidad ms.spr.ly/6014XVTsY https://t.co/RMMZPGGkvbवेगा ने भी वापसी के बाद से बड़े मैच लड़े हैं। कुछ अच्छे सैगमेंट्स में वो नजर आईं लेकिन उन्हें अच्छा पुश नहीं मिला। शायद इस मैच के बाद दोनों को एक अच्छी स्टोरीलाइन मिल सकती हैं। ब्लू ब्रांड का अगला एपिसोड काफी तगड़ा होगा। WWE ने अभी तक दो मैचों का ऐलान किया है। अभी कुछ और ऐलान इस एपिसोड के लिए हो सकते हैं। रोमन रेंस और द उसोज को लेकर भी कुछ ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। फिन बैलर के ऊपर भी सभी की नजरें इस समय टिकी है। आने वाले पीपीवी के लिहाज से ये शो बढ़िया साबित होगा। फैंस कुछ बड़े सरप्राइज की उम्मीद जरूर करेंगे। WWE भी इस समय ब्लू ब्रांड के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है। उम्मीद है कि मोमेंटम जारी रहेगा।