आने वाले समय में WWE को टक्कर दे सकता है AEW?

AEW wrestling logo

वैसे तो रैसलिंग इंडस्ट्री में WWE के सामने कोई नहीं टिकता है। विंस मैकमैहन ने इस कंपनी को हमेशा नंबर वन की पोजिशन पर रखा है। लेकिन बीते कुछ दिनों में AEW ने कुछ कमाल के रैसलर को अपनी टीम में शामिल किया है। चाहे वो क्रिस जैरिको हो या पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स। जिससे आने वाले समय में दोनों कंपनी में अच्छा मुकाबला दिख सकता है |

वैसे भी बीते कुछ सालो से WWE के स्तर में गिरावट आई है | जिससे दूसरी रैसलिंग कंपनियों को उठने का समय मिला है। अगर WWE आने वाले समय में कुछ अच्छी पे-पर-व्यू नहीं दे पाई तो हम एक नई रैसलिंग इंडस्ट्री को WWE की जगह लेते देख पाएंगे। चाहे कुछ भी हो हम रैसलिंग दर्शकों के लिए तो ये बोनस ही है |

AEW की स्थापना शहीद खान और उनके बेटे टोनी खान ने की है। AEW 1 जनवरी 2019 से शुरू हो गया है | इससे अभी काफी लंबा सफर तय करना है। हाल ही खबर आई है कि पूर्व WWE मैनेजर जिम रॉस AEW में दिख सकते है। उनकी माइक स्किल किसी से छुपी नहीं है, अगर ऐसा होता है तो AEW को काफी फायदा होगा। जब से TNA बंद हुआ है तब से उस शो को सुपरस्टार्स ने AEW में आने का मन बनाया और AEW भी ऐसा ही कर रहा है।

अब देखने में मजा आएगा की AEW का भविष्य क्या होगा? क्या ये WWE की तरह बड़ी कंपनी बन पाएगी? या TNA की तरह बंद हो जाएगी। रैसलिंग इंडस्ट्री के जानकार मानते है की AEW का भविष्य उज्जवल है और हमें कुछ अच्छी फाइट देखने को मिल सकती है।

AEW का भारत में कुछ खास लोकप्रियता अभी देखने को नहीं मिलती है। लेकिन कुछ फैंस जो पुराने WWE सुपरस्टार्स जैसे क्रिस जैरिको, ओमेगा और नेविल को देखना पसंद करते थे वो जरुर इस AEW को पसंद करेंगे। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि AEW किस अंदाज में WWE को टक्कर देगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं