#2 पूर्व WWE और मौजूदा AEW सुपरस्टार मीरो
पूर्व WWE और मौजूदा AEW सुपरस्टार मीरो, जिन्हें हम सब रुसेव (Rusev) के नाम से जानते हैं ने WWE से रिलीज किए जाने के बाद ऑनलाइन गेमिंग में ही अपना करियर बनाना चाहा था। इनके ट्विच अकाउंट पर 75 हजार फॉलोवर हैं और अपने WWE करियर के दौरान ये जेवियर वुड्स के गेमिंग चैनल पर कई बार नजर आए हैं।
AEW की अनरिस्ट्रीक्टेड पॉडकास्ट के दौरान पूर्व WWE यूएस चैंपियन ने इस बात का जिक्र किया था कि किस तरह जेवियर वुड्स ने इन्हें गेमिंग और ट्विच में कोशिश करने के लिए प्रेरित किया था। हालांकि मीरो की AEW डेब्यू और उसके बाद हो रही परफॉर्मेंस ने इन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बनाया है लेकिन ये संभव है कि गेम्स के प्रति उनका लगाव उन्हें आनेवाले समय में गेमिंग के फैंस के बीच लोकप्रिय बना दे।
#1 WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स ना सिर्फ एक बेहतरीन रेसलर हैं बल्कि उनके गेम के हुनर को फैंस ने उनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा है। इसका सबसे बड़ा उदहारण ये है कि WWE उससे जुड़ा हुआ कंटेंट अपने चैनल पर भी प्रोमोट करती है। एक रेसलर और गेमर के तौर पर ये खुद को बहुत बेहतर स्थिति में पहुँचा चुके हैं।
यदि ये चाहें तो आनेवाले समय में ये एक फुल टाइम गेमर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इनके काम को काफी पसंद किया जाता है और हम सब जानते हैं कि रेसलर्स वक्त के साथ नए करियर्स की शुरुआत करते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेवियर वुड्स आनेवाले समय में गेमिंग में अपना भविष्य बनाते हुए नजर आएँगे।