जब से रोमन रेंस ने वापस की है तब से रॉ की रेटिंग में काफी उछाल आया है। अब रॉ में मजा आ रहा है। पिछले कई महीनों से रॉ की रेटिंग में काफी गिरावट आ रही थी। लेकिन अब खुशी की खबर सामने आ गई है।
11 मार्च को हुए रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप काफी शानदार थी। 2.81 मिलियन व्यूवरशिप इस हफ्ते रॉ की रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते की व्यूवरशिप में 36,000 व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने शो की शुरूआत में फेयरवेल स्पीच थी। इसके बाद शील्ड के मैच भी हुए। रॉलिंस और शैल्टन बैंजामिन के बीच मैच भी हुआ। ट्रिपल एच और बतिस्ता ने भी रैसलमेनिया के लिए एक दूसरे को चैलेंज किया। कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 35 में अपने रिटायरमेंट के बारे में कहा। और अंत में एंब्रोज और मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट मैच हुआ।
रॉ ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया। व्यूवरशिप काफी जबरदस्त रही। एलिनिमेशन चैंबर के बाद से इस हफ्ते की रॉ ने धमाका मचाया।
रॉ की व्यूवरशिप घंटे के हिसाब से।
पहला घंटा- 2.838 मिलियन
दूसरा घंटा- 2.866 मिलियन
तीसरा घंटा- 2.752 मिलियन
दूसरे घंटे में रॉ ने 28,000 व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी पाई। 14 जनवरी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है। 86,000 की बढ़ोत्तरी शो के अंत में हुई थी। ये भी काफी चौंकाने वाला रिकॉर्ड रहा था।
शील्ड का रीयूनियन पिछले हफ्ते हुआ था। इसके बाद फास्टलेन में इनका मैच हुआ था। तब से और अच्छा रॉ के लिए हो गया है। रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में wwe के लिए ये काफी अच्छा पल है। रॉ की व्यूवरशिप पिछले कुछ महीनों में कुछ खास नहीं थी लेकिन अब ये चैन की सांस लेने वाली बात होग गई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं