साल 2017 में हो सकता है विमेंस टूर्नामेंट

Ankit

Cagesideseats.com के मुताबिक एक बार फिर से विमेंस टूर्नामेंट 2017 को लेकर चर्चा की गई है, कि इस साल ये टूर्नामेंट फैंस को देखने को मिल जाएगा। हालांकि, इस टूर्नामेंट को लेकर काफी समय से बात चल रही थी, लेकिन अब ट्रिपल एच ने इस बात की पुष्टि की है। इस टूर्नामेंट को लेकर कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि पहले से इसके बारे में प्लान किया जा रहा था , वहीं आने वाले समय में और भी जानकारी सामने आ जाएंगी। ऐसा नहीं है कि ये कोई पहला मौका होगा जब WWE कोई टूर्नामेंट प्लान कर रही है इससे पहले भी क्रूजरवेट चैंपियनशिप रखी गई थी जिसको काफी कामयाबी मिली। जिसके बाद यूके चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसको फैंस ने पसंद किया, तभी से विमेंस टूर्नामेंट को लेकर बातें सामने आने वाली। ये किस प्रकरा का टूर्नामेंट होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। विमेंस टूर्नामेंट में नए टैलेंट और कुछ पूर्व सुपरस्टार मिलकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं कुछ इंटरनेशनल टैलेंट भी इस खेल में शामिल हो सकते है। WWE परफॉर्मेंस सेंटर में पहले ही कुछ स्टार्स को साइन कर चुका है जिनको WWE यूनिवर्स के सामने किसीभी पल वो ला सकता है। फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा कि विमेंस टूर्नामेंट को इस साल सभी के सामने लाया जाएगा। ट्रिपल एच के मुताबिक कुछ सालों से विमेंस डिवीजन पर ध्यान दिया जा रहा था जिसके बाद उन्होंने ये फैसला किया। वहीं इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार होंगे जिसको पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।

youtube-cover

रैसलमेनिया 33 के दौरान इस टूर्नामेंट का बिल्ड अप देखा जा सकता है लेकिन समर में इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन होगा। हालांकि टूर्नामेंट की जानकारी जल्द सामने आएगी। विमेंस टूर्नामेंट 2017 में होने वाले है ये बात तो तय है लेकिन ऑफिशीयली अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन उससे पहले फैंस को कई जबरदस्त चीजें देखने को मिलेगा।