एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच चल रही फ्यूड इस समय चरम सीमा पर है। दोनों एक दूसरे के लिए आग उगल रहे है। समरस्लैम से पहले इस फ्यूड की शुरूआत हुई थी। समरस्लैम में इऩ दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। समोआ जो ने इस बीच उनके परिवार के लिए काफी अपशब्द कहे थे। समरस्लैम में मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही समोआ जो ने किया। ये मैच देखने एजे स्टाइल्स की पत्नी और उनका बच्चा आया हुआ था। एजे स्टाइल्स ने अपना आपा खो दिया और चीयर से समोआ जो पर हमला कर दिया था। रैफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। समरस्लैम के बाद भी इन दोनों की दुश्मनी खत्म नहीं हो रही है। स्मैकडाउन में आकर समोआ जो ने फिर गलत शब्द एजे स्टाइल्स को कहे। अब इऩ दोनों के मैच का एलान हैल इऩ ए सैल पीपीवी के लिए कर दिया है। यहां इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लेकिन लगातार इन दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बार एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को चेतावनी दी है। उन्होंने सैंट जोंस में लाइव इवेंट के बाद समोआ जो को बहुत कुछ कहा। एजे ने कहा कि, खुश हूं कि हैल इन ए सैल में ये मैच होगा। यहां से कहीं तुम भाग नहीं पाओगे और अगर भाग भी गए तो तुम्हें पता है मैं तुम्हें पकड़ लूंगा। इस बार तुम्हें पीछे हटना होगा।"
16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। समरस्लैम में जिस तरीके का फैंस इन दोनों से मैच की उम्मीद कर रहे थे, वैसा नहीं हो पाया। लेकिन इस पीपीवी में फिर से दोनों आमने सामने होगा। और इस बार फैंस को अच्छा मैच देखने को जरूर मिलेगा।