16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। कई बड़े मैचों का एलान पहले ही हो चुका है। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE ने इसके रिजल्ट का भी लगभग खुलासा कर दिया है। समरस्लैम से पहले से इन दोनों के बीच फ्यूड चल रही है। समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच डिस्क्वालिफाई हो गया था। WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के पास ही अभी है। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने चीयर से समोआ जो पर अटैक कर दिया था। इन दोनों की स्टोरीलाइन में एजे स्टाइल्स की फैमिली को भी जोड़ दिया गया है। जिस वजह से समोआ जो काफी कुछ एजे स्टाइल्स के बारे में कहते है। समोआ जो लगातार अटैक भी एजे स्टाइल्स पर कर रहे है। इन दोनों का मैच सुपर शो डाउन में भी होगा। 6 अक्टूबर को ये इवेंट होगा। डेनियल ब्रायन और मिज के बीच भी नंबर वन कंटेंडर का मैच होगा। इसके तहत हैल इन ए सैल में एजे स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। इस साल के अंत तक शायद समोआ जो टाइटल नहीं जीत पाएंगे। सुपर शो डाउन में समोआ जो को रीमैच मिलेगा। स्टाइल्स यहां हार जाएंगे और फिर नंबर वन कंटेंडर के लिए मुकाबला करेंगे। सुपर शो डाउन और हैल इन ए सैल में एजे स्टाइल्स की जीत होगी। इसके बाद डेनियल ब्रायन यहां से उभर कर WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंंगे। तीन हफ्ते बाद हैल इन ए सैल का आयोजन होगा। WWE इसके लिए अभी बहुत तैयारी कर रहा है। सैल में किसका मैच होगा ये अभी पता नहीं है। रैंडी ऑर्टन और जेैफ हार्डी का मैच यहां हो सकता है। एजे स्टाइल्स इस समय काफी गुस्से में है क्योंकि समोआ जो हर बार उनकी फैमिली के बारे में बहुत कुछ बोलते है। वो बदला लेने के मूड में हैं।