
लार्स सुलिवन इन दिनों WWE के मेन रोस्टर में दिख रहे हैं। उन्हें पिछले एक-दो महीनों में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड में देखा गया है। इस दौरान उन्होंने हार्डी ब्रदर्स, आर ट्रुथ और लूचा हाउस पार्टी को पस्त करके अपनी ताकत का अहसास सभी WWE फैंस को करा दिया है। जिस तरह वह फिलहाल WWE में प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भविष्य में एक बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं।
लार्स सुलिवन की कद-काठी को देखते हुए उन्हें पिन करना किसी भी रैसलर के लिए आसान नहीं होने वाला है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे रैसलर का नाम बताने जा रहे हैं। जिसने पिन करके लार्स सुलिवन को चैंपियनशिप मैच में हराया हुआ है।
एलिस्टर ब्लैक ने पिन करके हराया हुआ है लार्स सुलिवन को

जिस रैसलर की हम बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक है। उन्होंने ही लार्स सुलिवन को चैंपियनशिप मैच में पिन करके हराया हुआ है।
एलिस्टर ब्लैक के अलावा अन्य किसी भी रैसलर ने चैंपियनशिप मैच में पिन करके अब तक लार्स सुलिवन को हराया नहीं है। एलिस्टर ब्लैक वर्तमान समय में स्मैकडाउन ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है। हालांकि वह एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं।
कब और कहां हराया?

यह तो आप सभी को पता ही है कि NXT भी WWE का ही पार्ट है। NXT से ही निकलकर सुपरस्टार्स WWE के मेन रोस्टर में आते हैं। इस NXT ब्रांड में ही एलिस्टर ब्लैक ने लार्स सुलिवन को पिन करके चैंपियनशिप मैच में हराया था।
दरअसल 16 जून 2018 की NXT में एलिस्टर ब्लैक और लार्स सुलिवन के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ था। यह मैच काफी शानदार रहा था। इस मैच के अंत में एलिस्टर ब्लैक ने लार्स सुलिवन को पिन कर दिया था और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
अपोलो क्रूज ने भी लार्स सुलिवन को पिन करके हराया हुआ है लेकिन चैंपियनशिप मैच में पिन करके लार्स सुलिवन को हराने वाले एलिस्टर ब्लैक एकमात्र रैसलर है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं