WWE दिग्गज के निधन से रेसलिंग जगत में शोक की लहर, कई बड़े रेसलर्स ने ट्वीट करते हुए दी श्रद्धांजलि

पॉल रयूबेंस का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
पॉल रयूबेंस का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

WWE: दिग्गज पॉल रयूबेंस का हाल ही में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 70 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद रेसलिंग जगत में शोक की लहर फैल चुकी है। पॉल रयूबेंस को आइकॉनिक पी-वी- हरमन कैरेक्टर निभाने की वजह से काफी प्रसिद्धि मिली थी। पॉल रयूबेंस अपने शानदार करियर के दौरान कई मूवीज और टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा WWE में कई मौकों पर नज़र आने की वजह से वो रेसलिंग की दुनिया में भी जाना-माना चेहरा थे।

Ad
Ad

पॉल रयूबेंस WrestleMania 27 में हरमन के रूप में दिखाई दिए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2010 में एक रात के लिए Raw के गेस्ट जनरल मैनेजर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी। पॉल रयूबेंस के रेसलिंग इंडस्ट्री में कई फैंस और दोस्त भी थे। इनमें से कुछ ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। WWE ने भी पॉल रयूबेंस के निधन पर ट्वीट करते हुए दुख जाहिर किया है।

WWE ने पॉल रयूबेंस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा-

"WWE को प्यारे एंटरटेनर पॉल रयूबेंस के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है। WWE रयूबेंस के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।"

दिग्गज Paul Reubens के निधन पर WWE और AEW स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी श्रद्धांजलि

Ad

WWE दिग्गज ऐज ने अपने ट्वीट में लिखा-

(हर बर्थडे। हर क्रिसमस। कार्ड्स। गिफ्स। इमेल्स। जिसे पॉल रयूबेंस के द्वारा सप्लाई किया जाता था। वो काफी खास इंसान थे। उन्होंने दशकों तक लाखों-करोड़ो लोगों का मनोरंजन किया। आपका धन्यवाद मेरे दोस्त। मैं आपको मिस करूंगा।)

Ad

कोरी ग्रेव्स ने कहा-

(हर साल मेरे दोस्त पॉल मुझे मैसेज, इमेल्स, वीडियोज भेजकर हैप्पी बर्थडे विश किया करते थे। उनके क्रिसमस कार्ड्स लैजेंडरी हुआ करते थे। मैं पी वी के फैन के रूप में बड़ा हुआ। मैं लकी था कि मुझे पॉल रयूबेंस के साथ दोस्ती करने का मौका मिला। उनके द्वारा हमें दी गई खुशी हमेशा के लिए बनी रहे।)

Ad

AEW सुपरस्टार नायला रोज ने पॉल रयूबेंस को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

(टुडे, सीक्रेट वर्ल्ड इज... "आपका धन्यवाद पी वी"।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications