WWE दिग्गज अंडरटेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। WWE और नेटफ्लिक्स ने Escape The Undertaker मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। नेटफ्लिक्स द्वारा इस फिल्म को 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि अंडरटेकर के साथ इसमें न्यू डे के सदस्य भी नजर आएंगे।अंडरटेकर ने इस प्रोजक्ट पर काफी मेहनत की है। ट्विटर पर भी कुछ समय पहले टेकर ने इस बारे में जानकारी दी थी। इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए थे। कोफी किंग्सटन ने भी इस फिल्म के बारे में जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी। जेवियर वुड्स और मौजूदा WWE चैंपियन बिग ई भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।Undertaker@undertakerAn interactive experience for all the creatures of the night to uncover the power of the ⚱️ ONLY on @netflix October 5th!8:57 AM · Sep 21, 202157241147An interactive experience for all the creatures of the night to uncover the power of the ⚱️ ONLY on @netflix October 5th! https://t.co/bgHr0ZLGE3WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने भी किया ट्वीट, बिग ई और जेवियर वुड्स ने भी खुशी जताईअंडरटेकर को इस फिल्म में खास अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी भी थोड़ा अलग नजर आ रही है। सबसे बड़ी बात है कि नेटफ्लिक्स के साथ WWE की ये पहली फिल्म भी होगी। फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको पता लग जाएगा कि कितनी खास ये होगी। फैंस अब 5 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन अंडरटेकर की पहली फिल्म रिलीज होगी। ⚔️ KOFNAN the Barbarian ⚔️@TrueKofiNow that we can finally talk about it… This was so much fun to shoot! Can’t wait for y’all to see it!•Escape the Undertaker premieres on @netflix on October 5th! 👀9:37 AM · Sep 21, 20211635242Now that we can finally talk about it… This was so much fun to shoot! Can’t wait for y’all to see it!•Escape the Undertaker premieres on @netflix on October 5th! 👀 https://t.co/ArljmxBScUअंडरटेकर ने WWE से अब रिटायरमेंट ले लिया है। पिछले साल उनका फेयरवेल हुआ था। मेगा इवेंट में पिछले साल एजे स्टाइल्स के साथ उनका अंतिम मैच हुआ था। इसके बाद अभी तक वो एक्शन में नजर नहीं आए। शायद अब कुछ समय बाद बैकस्टेज अंडरटेकर नए टैलेंट्स के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। खुद अंडरटेकर नए टैलेंट्स के साथ काम करना चाहते हैं। अगर WWE बैकस्टेज में अंडरटेकर की वापसी होगी तो फिर ये सभी के लिए खुशी की बात होगी। फैंस एक बार रिंग में अंतिम बार अंडरटेकर को देखना चाहते हैं। अंडरटेकर फैंस की ये इच्छा पूरी कर सकते हैं। शायद अगले साल वो रिंग में वापसी कर सकते हैं। एक अंतिम मैच के लिए अंडरटेकर वापसी करेंगे तो फिर मजा आ जाएगा। फिलहाल तो सभी अंडरटेकर की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।