द गेम, सेरेब्रल असासिन, हंटर जैसे कई नामों से मशहूर ट्रिपल एच 49 साल के हो गए हैं। ट्रिपल एच WWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। ट्रिपल एच की रिंग, WWE ऑफिस और निजी जिंदगी काफी कामयाब रही है। ट्रिपल एच जिनका असली नाम जॉन माइकल लेवेस्की है, उनका जन्म 27 जुलाई को 1969 को हुआ था। वो डी-जनरेशन एक्स और एवोल्यूशन के फाउंडिंग मेंबर रहे हैं। भविष्य में ट्रिपल एच WWE हॉल ऑफ फेम में जरुर शामिल होंगे। ट्रिपल एच को उनके जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में बधाइयां मिली।
Thanks for the fruit basket @reddit but I'm at @WWENXT working with the future. #WWEArchivistAteIt @WWE pic.twitter.com/fs8ogk2rGa
— Triple H (@TripleH) December 12, 2014
(शुक्रिया reddit, अभी मैं WWE NXT के लिए काम कर रहा हूं)
Dear @TripleH, A message from @WWENXT and @ShawnMichaels. Enjoy your birthday and send us any left over cake! pic.twitter.com/6fc2R0c4W4 — Matt Bloom (@NXTMattBloom) July 27, 2017
(डीयर ट्रिपल एच, WWE NXT और शॉन माइकल्स की तरफ से आपके बर्थडे पर एक खास संदेश)
Happy Birthday to the man instrumental in bringing me to @WWENXT @TripleH ?? #WeAreNXT
— Mauro Ranallo (@mauroranallo) July 27, 2017
(ट्रिपल एच को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने मुझे NXT में वापिस लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है)
Happy Birthday to my husband @tripleH! I would wait lifetimes to find you again. Thank you for making every dream come true. ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/5cV469bZVC — Stephanie McMahon (@StephMcMahon) July 27, 2017
(मेरे पति ट्रिपल एच को जन्मदिन मुबारक। तुम जैसा शख्स पाने के लिए कितना भी इंतजार कर सकती हूं। मेरे सभी सपने पूरे करने के लिए शुक्रिया)
He’s a champion in the ring, in the office and as a father. Happy birthday to my son-in-law, @TripleH. pic.twitter.com/6IW7VSDukr
— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 27, 2017
(ट्रिपल एच रिंग, ऑफिस और परिवार के लिए एक चैंपियन रहे हैं। मेरे दामाद को जन्मदिन मुबारक)
HAPPY BIRTHDAY @TripleH!! pic.twitter.com/jpts32dC5m — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) July 27, 2017
