ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार WWE का हिस्सा नहीं होंगे

Ankit

WWE के वाइस प्रैसिडेंट कैनयोन सीमन ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार WWE का हिस्सा नहीं बनने वाले क्योंकि उनके साथ बात-चीत सही तरीके से नहीं बैठी। कैनयोन ने पीटीआई से कहा कि- " मुझे उनसे मिलकर काफी खुशी हुई, वो अपने देश के महान खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि उन्हें कंपनी के लिए राजी करवाना काफी मुश्किल था। क्योंकि भारत के दिग्गज खिलाड़ी का अमेरिका आना और वहां की परिस्थितियों में खुद को ढालना काफी मुश्किल होता शायद इसलिए उनके साथ बात नहीं बनी। " भारत के लिए सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिसके बाद 2012 लंदन ओलंपिक में सिलवर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। पिछले साल अक्टूबर से WWE सुशील से बात कर रहा था। स्पोर्ट्सकीड़ा ने दिसंबर में भी आपको बताया था कि सुशील WWE में प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए शिरकत कर सकते हैं। हालांकि वो अपनी कुश्ती को नहीं छोड़ना चाहते और अब WWE के प्लान को रद्द कर दिया है। दूसरी और सुशील के मना करने पर सफाई देते हुए कैमयोन ने कहा की- "ये हमारे लिए कहना काफी मुश्लिक था सुशील को कि वो इंडिया की शानदार जिंदगी को छोड़ कर अमेरिका आए, जहां पर करियर कैसा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, ये सौदा दोनों की रजामंदी से रद्द किया गया क्योंकि ये भविष्य में कामयाब फैसला नहीं होता।। " वहीं WWE के वाइस प्रैसिडेंट के मुताबिक अब वो सुशील की जगह काफी इंडियन रैसलर की तलाश कर रहे हैं जो WWE के लिए काम सके और जो सुशील जैसे काबिल हो। जब से WWE से द ग्रैट खली हट गए है कोई भी भारतीय रैसलर अपना नाम कंपनी में नहीं छोड़ पाया है। खली ने जिस अंदाज में WWE में हल्ला बोला था वो काबिले तारीफ था जिसको आज भी याद किया जाता है। वहीं कैमयोन ने कहा विमेंस रैसलर में से कविता को चुना गया है जिनको दुबई ट्रायआउट के लिए भेजा जाएगा। हालांकि कंपनी अब फ्यूचर के लिए कुछ इंडियन स्टार्स की तलाश कर रही है। कैमयोन के मुताबिक सतेंदर यादव , लवप्रीत सिंह ऐसे दो सुपरस्टार है जिन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में वक्त बिताया है और उनसे काफी उम्मीदें है। सीमन के मुताबिक वो इंडिया में कुछ 6-8 रैसलर देख रहे हैं, जिसमें से शायद कोई खली जैसा सुपरस्टार बनकर सामने आए। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में इस देश में कुछ और प्रमोशनव इवेंट होंगे। सुशील के माना करने के बाद देखना होगा कि WWE में खली के बाद भारत का परचम कौन लहराता है।