WWE ने Night of Champions के लिए 2 जबरदस्त मैचों का किया ऐलान, रिंग में मचेगा बवाल?

becky lynch trish stratus
Night of Champions के लिए 2 धमाकेदार मैचों का ऐलान

WWE: WWE Night of Champions 2023 जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे इस इवेंट में धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। रॉ (Raw) में इस हफ्ते इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 2 दिग्गजों के मैच का ऐलान किया गया है, जो एक-दूसरे की बुरी हालत करने को बेताब हैं।

Raw में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का Night of Champions 2023 में मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। ट्रिश ने एक आदर्श हील रेसलर की तरह बैकी के साथ माइंड गेम्स खेलने की कोशिश की, लेकिन द मैन ने भी WWE हॉल ऑफ फेमर पर कई तंज़ कसते हुए उन्हें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में हराने का दावा किया।

इस बीच दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए एक-दूसरे को हराने का दावा किया। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 के बाद एक Raw एपिसोड में स्ट्रेटस ने बैकी पर अटैक कर हील टर्न लिया था और पूर्व विमेंस चैंपियन के कारण ही बैकी को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इसलिए बैकी Night of Champions में ट्रिश से हर हालत में बदला पूरा करना चाहेंगी।

WWE Raw में Night of Champions 2023 के लिए एक और धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान

.@RheaRipley_WWE vows to make an example out of Natalya at #WWENOC. ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/9qxA3vqefc

WWE Raw में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच के अलावा एक धमाकेदार विमेंस चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया गया है। रेड ब्रांड के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो और SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली बैकस्टेज नज़र आए।

रिप्ली ने कैथी कैली को इंटरव्यू देते हुए नटालिया पर तंज़ कसते हुए कहा कि वो Night of Champions 2023 में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाली हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रिया रिप्ली और नटालिया आमने-सामने आ रही होंगी।

द जजमेंट डे की मेंबर पहले भी कई बार पूर्व डीवाज़ चैंपियन से भिड़ चुकी है, जहां अधिकांश मौकों पर रिप्ली को जीत मिली थी। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि नटालिया के रूप में एक दिग्गज को हराकर खुद को कितना फायदा पहुंचा पाती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment