WWE पे-पर-व्यू का अगला स्टेशन बैटलग्राउंड है।इस रविवार को बैटलग्राउंड का आयोजन होगा। स्मैकडाउन लाइव ने इसके लिए कार्ड भी तैयार कर लिया है। इसकी हैडलाइन पंजाबी प्रिजन मैच है जो कि रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच होगा। टाय डिलिंजर और एडन इंग्लिश के मैच को भी बैटलग्राउंड पीपीवी के लिए जोड़ दिया गया है। ये किकऑफ शो मैच होगा। 2017 का चौथा स्मैकडाउन लाइव पीपीवी बैटलग्राउंड है।इससे पहले एलिमिनेशन चैंबर, बैकलैश और मनी इन द बैंक हो चुका है। इस शो के लिए टॉप के सुपरस्टार के मैच शिड्यूल हो चुके है। रूसेव ने वापसी के बाद जॉन सीना को चुनौती दी है। इन दोनों का फ्लैग मैच होगा। टाय डिलिंजर और एडन इंग्लिश का मैच दूसरी बार इस साल किकआफ शो में होगा। इन दोनों के बीच में कई महीनों से फाइट चल रही है। डिलिंजर हमेशा एडन के ऊपर भारी पड़े है। कई बार मेन रोस्टर में आने के कारण डिलिंजर हमेशा एडन का सामना नहीं कर पाए है। WWE अभी भी डिलिंजर पर उम्मीद लगा के बैठा है। लेकिन किसी भी प्लान में वो अभी फिट नहीं बैठ पा रहे है। उधर इंग्लिश भी रोस्टर में काफी नीचे है। एडन ने टाय डिलिंजर और मोजो राउली के साथ ही ज्यादातर काम किया है। बैटलग्राउंड में कुल 7 मैच होंगे। इसमें दो किकऑफ मैच भी होंगे।
WWE का इस साल बैटलग्राउंड दसवां पीपीवी होगा। यहां कई बड़े मैच होंगे। इसमें एजे स्टाइल्स का मैच भी यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ होगा। वहीं बैरन कॉर्बिन का मुकाबला भी नाकामुरा के साथ होगा। विमेंस डिवीजन में भी फैटल 5 वे मैच होगा। जो इस मैच को जीतेगा वो समरस्लैम में नेओमी को चैेंपियनशिप के लिए चनौती देगा। खैर फैंस को अब इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार है। सबसे खास नजर फैंस की यहां पर पंजाबी प्रिजन मैच पर है।