WWE ने पुराने दुश्मनों के बीच खतरनाक शर्त वाले मैच का किया ऐलान, बड़े इवेंट में हुआ था चौंकाने वाला हमला

cody rhodes shinsuke nakamura attack
WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा जबरदस्त मुकाबला

WWE: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इन दिनों रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के प्लान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) में उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज ना करने की बात कहकर सबको चौंका दिया था। एक लाइव इवेंट में उन्हें एक पूर्व प्रतिद्वंदी के हमले का शिकार बनना पड़ा है।

WWE ने सोशल मीडिया पर नॉक्सविल में हुए हाउस शो से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि द अमेरिकन नाईटमेयर बैकस्टेज वापस लौट रहे हैं तभी शिंस्के नाकामुरा ने उनपर रेड मिस्ट से हमला कर दिया था। वो रोड्स पर किंशासा लगाने वाले थे तभी ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।

आपको याद दिला दें कि Raw में पिछले हफ्ते मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ने का ऑफर रखा था। रोमन रेंस और द रॉक के कन्फ्रंटेशन को देखने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में सैथ रॉलिंस के ऑफर पर कोडी रोड्स की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

WWE Raw के लिए Cody Rhodes के बड़े मैच का ऐलान

जैसा कि हमने आपको बताया कि नॉक्सविल में हुए हाउस शो में शिंस्के नाकामुरा ने कोडी रोड्स पर हमला कर दिया था। पिछले कुछ हफ्तों में दोनों सुपरस्टार्स को कई बार एक-दूसरे के समक्ष देखा जा चुका है, जिसके बाद रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ऐलान किया है कि Raw के अगले एपिसोड में कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा सिंगल्स मैच में आमने-सामने आएंगे।

ये कोई सामान्य भिड़ंत नहीं होगी क्योंकि उनके बीच बुल रोप मैच होने वाला है। इसके मुताबिक दोनों रेसलर्स 14 फुट लंबी रस्सी से बंधे होंगे जिसके कारण वो एक-दूसरे से ज्यादा दूर नहीं जा सकते। वहीं सबसे पहले पिन या सबमिशन मूव लगाने में सफल रहने वाला सुपरस्टार विजयी रहेगा।

आपको बता दें कि इस मैच की शुरुआत कोडी रोड्स के पिता डस्टी रोड्स ने की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि द अमेरिकन नाईटमेयर आगामी मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को हराकर उनके साथ दुश्मनी को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now