रिंंग में मिस्टर 619 का जादू एक बार फिर से देखने को मिलेगा। WWE ने स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए रे मिस्टीरियो की वापसी का एलान कर दिया है। मिस्टीरियो स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड का हिस्सा बनकर शो में चार चांद लगाएंगे।
WWE ने मिस्टीरियो की वापसी के बारे में अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल में लिखा, "स्मैकडाउन के लैजेंड करीब 4 सालों के बाद स्मैकडाउन में नजर आएंगे। पूर्व WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंंपियन ने अपने जबरदस्त मूव्स के जरिए स्मैकडाउन को खास पहचान दिलाई और उसमें नई ऊर्जा का संचार किया। रे मिस्टीरियो WWE में पहली बार हुए 2002 के ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही स्मैकडाउन की रीढ़ बने हुए थे।"
दरअसल रे मिस्टीरियो की WWE वापसी की खबरें काफी लंबे समय से आ रही हैं। उनकी वापसी को बल एकाध महीने पहले मिला, जब WWE के गेम 2k19 में रे मिस्टीरियो को शामिल किया गया। 2 साल पहले गोल्डबर्ग को भी इसी तरह से गेम में शामिल किया गया था और बाद में उनकी वापसी हुई थी। रे मिस्टीरियो के केस में भी ऐसा ही हुआ है।
16 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के दौरान ही पता चल पाएगा कि मिस्टीरियो सिर्फ 1 खास अपीयरेंस के लिए आए हैं, या फिर लंबे समय के लिए।
एटिट्यूड एरा के फेमस रैसलरों में से एक मिस्टीरियो इस साल 2 बार WWE में नजर आ चुके हैं। पहले वो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए थे और उसके बाद अगस्त महीने में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में शिरकत की थी। 2015 में WWE से अलग होने के बाद रे मिस्टीरियो की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। वो AAA और लूचा अंडरग्राउंड में लगातार रैसलिंग करते हुए नजर आए। वो इसके अलावा इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट पर भी मैच लड़ रहे थे। हाल ही में उन्होंने NJPW के साथ अपना पहला मैच ही लड़ा।